हिमाचल प्रदेश : बलोह टोल प्लाजा पर 1.3 किग्रा चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर, 15 सितंबर . Himachal Pradesh के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत बलोह टोल प्लाजा के समीप Police को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. Police ने नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्तियों से भारी मात्रा में चरस बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है.

घुमारवीं Police थाना की टीम ने संदिग्ध सफेद रंग की कार की तलाशी लेने पर 1 किलो 30 ग्राम चरस जब्त की, जो मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत गंभीर अपराध है. दोनों आरोपी Haryana के निवासी हैं और इन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी चरस की खेप हिमाचल से Haryana ले जा रहे थे.

Police को Monday को गुप्त सूचना मिली थी कि नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाए. नियमित जांच के तहत बलोह टोल प्लाजा पर नाका लगाया गया. इसी दौरान एक सफेद कार को संदेह के आधार पर रोका गया. तलाशी में कार के अंदर छिपाकर रखी गई चरस बरामद हुई. गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान संदीप (37 वर्ष) पुत्र राम करण, निवासी शास्त्री नगर, गनौर, जिला सोनीपत, Haryana और प्रवीण (35 वर्ष) पुत्र सत्यवान, निवासी गांव गनौर, जिला सोनीपत, Haryana के रूप में हुई. Police ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.

बिलासपुर के Police अधीक्षक संदीप धवल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, “हमारी टीम ने सतर्कता बरतते हुए यह कार्रवाई की. आरोपी हिमाचल से चरस Haryana ले जा रहे थे. पूछताछ जारी है, और बड़े नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. नशे के खिलाफ अभियान तेज रहेगा.”

इससे पहले जनवरी 2025 में बलोह टोल प्लाजा पर ही स्पेशल डिटेक्शन टीम ने 2 किलो 22 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा था. मार्च में भी 298.67 ग्राम चरस पंजाब के युवक से बरामद हुई थी. इसी क्रम में बरमाना क्षेत्र में Police ने 505.48 ग्राम चरस के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई, लेकिन एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई.

एससीएच