New Delhi, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi का 17 सितंबर को जन्मदिन है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पीएम मोदी के साथ बिताए गए पलों और उनके योगदान को याद किया. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय और Rajasthan की उपChief Minister दीया कुमारी ने कहा कि उनकी याददाश्त बहुत तेज है.
छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ पल जीवन में हमेशा याद रहते हैं, न सिर्फ भव्यता के कारण, बल्कि उस स्नेह और सोच के लिए जो उनके पीछे छिपी होती है. मुझे ऐसा ही अनुभव तब हुआ जब Prime Minister Narendra Modi एक अस्पताल के उद्घाटन के लिए छत्तीसगढ़ आए. जब मैंने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया तो उन्होंने मुझसे कहा, “जन्मदिन मुबारक हो.”
उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों के सामने पीएम मोदी ने मेरे जन्मदिन को याद किया और मंच पर आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने कहा, “आज मेरे एक मंत्री, विष्णु देव साय का जन्मदिन है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं.” यह क्षण मेरे लिए बेहद खास था. मुझे महसूस हुआ कि Prime Minister सिर्फ नेतृत्व नहीं करते, बल्कि व्यक्तिगत रूप से हर व्यक्ति को समझते और उनके साथ जुड़ते हैं.
सीएम ने कहा कि उस दिन उनकी संवेदनशीलता का एक और पहलू भी सामने आया. रायगढ़ के एक रिक्शा चालक को एम्स में भर्ती कराया गया था और उसे तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता थी. मैंने यह उन्हें बताया और उन्होंने तुरंत कार्रवाई की, 3 लाख रुपए सीधे अस्पताल के खाते में भेज दिए गए ताकि उसका इलाज बिना किसी देरी के हो सके. उस दिन मैंने पीएम Narendra Modi की असली पहचान देखी, एक ऐसा नेता जिसका दिल जनता के लिए धड़कता है, जिसकी संवेदनशीलता हर व्यक्ति की मदद करने में प्रकट होती है और जिसके कार्य साधारण पलों को भी अविस्मरणीय यादों में बदल देते हैं.
वहीं, Rajasthan की उपChief Minister दीया कुमारी ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आमतौर पर लोग सोचते हैं कि एक देश का Prime Minister, जो रोज हजारों लोगों से मिलता है और अनगिनत मुद्दों से निपटता है, उसे लोगों के जीवन की छोटी-छोटी निजी बातें याद क्यों नहीं रहतीं, लेकिन पीएम मोदी ने मुझे हमेशा इस दुर्लभ गुण से आश्चर्यचकित किया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि एक बार जब मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने सबसे पहले मेरी मां के बारे में पूछा. मैंने कहा कि वह ठीक हैं. उन्होंने तुरंत पूछा, “उनका शुगर लेवल कैसा है?” मैं दंग रह गई. वह न सिर्फ जानते थे कि मेरी मां को मधुमेह है, बल्कि उन्हें यह बात भी याद थी, जबकि वह एक ही हफ्ते में इतने सारे लोगों से मिलते हैं. वह पल मेरे जहन में बस गया, क्योंकि इससे पता चलता था कि वह कितनी गहरी परवाह करते हैं और उनकी याददाश्त कितनी तेज है.
उन्होंने कहा कि कुछ मौकों पर जब मैं अपनी मां के साथ उनसे मिलने गया तो मोदी ने हमसे Gujaratी में बात की. इससे हमें बहुत सहजता महसूस हुई, मानो हम देश के Prime Minister से नहीं, बल्कि किसी परिवार के सदस्य से बात कर रहे हों. यह गर्मजोशी, ध्यान और याददाश्त का यही मेल है, जो उन्हें एक अनोखा नेता बनाता है.
–
डीकेपी/