जम्मू,15 सितंबर . जम्मू-कश्मीर से भाजपा नेता प्रिया सेठी ने एशिया कप में India की Pakistan पर धमाकेदार जीत को ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा माना है.
भाजपा नेता प्रिया सेठी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में जांबाज सैनिकों ने Pakistan को पटखनी दी, जिसके बाद वह अमेरिका की गोद में जाकर बैठ गया. पीएम मोदी के नेतृत्व में क्रिकेट के जांबाज खिलाड़ियों ने भी Pakistan को पटखनी दी. यह ऑपरेशन सिंदूर का ही हिस्सा है. Pakistan को मुंह छिपाने की कोई जगह नहीं मिली.
से बातचीत में उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के मैच फिक्सिंग वाले बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि यह उनके समय में होता होगा. इतना बड़ा आरोप लगाना देशद्रोह है. देश के प्रति वे अविश्वास दिखा रहे हैं.
राउत को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बयान पर संयम रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राउत अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि कई बार सुर्खियों में रहने के लिए वे इस तरह के बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि खेल उत्साह के साथ चलता है, हम बार-बार जीतते हैं. हमारे खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा को कम आंकने पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
केंद्र Government के GST स्लैब सुधारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि GST स्लैब को सरल कर दो श्रेणियों में बांटा गया है. 2017 में GST लागू होने पर लोगों के दिमाग में सवाल थे कि यह कैसा सिस्टम है. पहले 2014 से पहले कई तरह के टैक्स थे, जिन्हें सरल कर GST लाया गया. इससे उन राज्यों को भी लाभ हुआ, जो राजस्व नहीं जुटा पाते थे.
56वीं GST काउंसिल बैठक पर उन्होंने कहा कि ये सुधार नए और विकसित India की दिशा में कदम हैं. 12 प्रतिशत स्लैब को 5 प्रतिशत किया गया, कुछ वस्तुओं से GST हटा दिया गया. इससे व्यापारियों, आम लोगों, और गृहिणियों को राहत मिली है. युवाओं और किसानों के लिए कई उत्पादों पर कर राहत दी गई है.
उन्होंने कहा कि GST स्लैब में आए सुधार को लेकर पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से ऐलान किया था कि India के लोगों को दीपावली पर उपहार मिलेगा. दीपावली से पहले Government ने उपहार दिया है.
–
डीकेएम/एएस