पूर्णिया, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने देश में रह रहे घुसपैठियों और उनके समर्थकों को साफ चेतावनी दी कि India में कानून का राज चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं. सीमांचल के पूर्णिया में Monday को एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राजद पर घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया.
Prime Minister मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा, “कान खोलकर सुन लो, हर घुसपैठिए को देश से बाहर जाना होगा. घुसपैठ पर रोक लगाना एनडीए की पक्की जिम्मेदारी है. जो घुसपैठियों को बचा रहे हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं, चाहे जितनी ताकत लगा लो, घुसपैठियों को जाना ही होगा. उन पर कार्रवाई होगी और देश इसके सकारात्मक परिणाम देखेगा.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार के सम्मान और सुरक्षा को खतरे में डाला है. सीमांचल और पूर्वी India में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफिक संकट पैदा हो गया है. बिहार, बंगाल, असम सहित कई राज्यों में लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसीलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन का ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की खातिर कांग्रेस, राजद और उनका इकोसिस्टम घुसपैठियों की पैरवी और उन्हें बचाने में जुटा है. ये लोग बेशर्मी से विदेशी घुसपैठियों के समर्थन में नारे लगाते और यात्राएं निकालते हैं, जिससे बिहार और देश की सुरक्षा व संसाधनों को खतरे में डाला जा रहा है.
उन्होंने राजद के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय माताएं-बहनें डरी और परेशान थीं. लेकिन आज डबल इंजन की Government में वे लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं. जीविका दीदी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं. कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन दलों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, वे जनता की फिक्र नहीं करते. लेकिन हमारे लिए जनता ही परिवार है. यही कारण है कि मोदी कहता है- सबका साथ, सबका विकास.
मखाना बोर्ड पर चर्चा करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि मैंने बिहार के लोगों से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड बनाने का वादा किया था. केंद्र Government ने इसके गठन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. मखाना किसानों को बेहतर कीमत सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ाया जाएगा. मखाना क्षेत्र के विकास के लिए हमारी Government ने लगभग 475 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी है.
इससे पहले, पीएम मोदी सीमांचल के पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में 40,000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल, कृषि और हवाई मार्ग से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया.
–
एमएनपी/पीएसके