Mumbai , 15 सितंबर . Bollywood Actress काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नया टॉक शो लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’. इसे दोनों मिलकर होस्ट करने वाली हैं. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स बतौर गेस्ट शामिल होंगे.
Mumbai में एक भव्य कार्यक्रम में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ. इस दौरान दोनों अभिनेत्रियों से टॉक शो में उनके पसंदीदा मेहमान के बारे में पूछा गया, तो काजोल ने आमिर खान या सलमान खान का नहीं, बल्कि गोविंदा का नाम लिया.
काजोल ने अपने पसंदीदा मेहमान के बारे में बात करते हुए कहा, “सच कहूं तो, शो में मेरे सबसे पसंदीदा मेहमान गोविंदा रहे. मुझे लगता है कि वे बेहद मनोरंजक हैं. मेरा यह कहना नहीं है कि बाकी मेहमान अच्छे नहीं थे, लेकिन गोविंदा तो बस गोविंदा हैं. कोई इसे नकार नहीं सकता. वे एक ट्रेंड हैं, एक आइकन हैं, सब कुछ हैं. गोविंदा का डांस हर किसी की फेवरेट लिस्ट में शामिल होता है और इसको तुरंत किया भी जा सकता है.”
काजोल की बात से Actress ट्विंकल खन्ना और दर्शक भी सहमत नजर आए.
इस शो के साथ काजोल पहली बार कोई शो होस्ट करती दिखाई देंगी. इसके बारे में बात करते हुए Actress ने कहा, “ट्विंकल और मेरी पुरानी दोस्ती है और जब भी हम बातें करते हैं, तो माहौल बहुत ही मजेदार होता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. असल में इस टॉक शो का आइडिया यहीं से आया. हमने पारंपरिक टॉक-शो के फॉर्मेट को पूरी तरह बदल दिया है. यह शो बेबाक और बिना किसी बदलाव के हंसी और सच्ची बातचीत से भरपूर है. हमें उम्मीद है कि हर पीढ़ी के दर्शक इससे जुड़ेंगे और इसका आनंद लेंगे.”
शो की बात करें तो ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें मस्ती, यादगार पल और मसालेदार गॉसिप-लिंक-अप की बातें होंगी. शो की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन, विक्की कौशल, गोविंदा, जाह्नवी कपूर और कई बड़े Bollywood स्टार्स शामिल हैं.
इस शो का प्रीमियर 25 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा. हर Thursday को इसका नया एपिसोड जारी किया जाएगा.
–
जेपी/एएस