New Delhi, 15 सितंबर . आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने Monday को बताया कि Sunday को धौला कुआं के पास एक बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार सिख दंपति को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुखद है कि वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. कुछ देर बाद एक मुस्लिम कैब ड्राइवर ने आगे बढ़कर घायल दंपति को अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया. साथ ही, बीएमडब्ल्यू चला रही घायल महिला को भी उसने अपनी कैब में बिठाया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त सिख दंपति के बेटे ने मीडिया से बातचीत में कई गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि बेटे का पहला सवाल था कि दुर्घटना स्थल से करीब 20 किमी दूर एक छोटे प्राइवेट अस्पताल में माता-पिता को क्यों भर्ती कराया गया, जबकि नजदीक ही कई बड़े अस्पताल मौजूद हैं? Government की एंबुलेंस घटनास्थल पर क्यों नहीं पहुंची? दिल्ली Police की पीसीआर वाहन दुर्घटना स्थल पर क्यों नहीं आई? क्यों इस मामले को अब तक दबाया गया?
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जाहिर तौर पर बीएमडब्ल्यू कार चला रही महिला किसी बड़े और रसूखदार परिवार से होगी. इसी वजह से इस मामले को दबाने, सबूतों को नष्ट करने और ठीक ढंग से मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट (एमएलसी) न होने देने की कोशिश की गई.
उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही बताया था कि दिल्ली में नवनिर्वाचित भाजपा की Government ने दिल्ली की फरिश्ते योजना को बंद कर दिया है. केजरीवाल Government के दौरान भी दिल्ली वित्त विभाग के अधिकारियों ने एक षड्यंत्र के तहत इस योजना को बंद करने की कोशिश की थी. मैंने इस बात का जिक्र किया था कि दुर्घटना यह नहीं देखती कि व्यक्ति कौन है, किस पार्टी का है और वह कांग्रेस पार्टी का है या भाजपा का है. वह व्यक्ति पत्रकार भी हो सकता है, Governmentी अधिकारी भी हो सकता है, या आम नागरिक भी हो सकता है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस मृतक व्यक्ति की बात हो रही है, वे केंद्र Government के वित्त विभाग में बड़े पद पर कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी थे. केजरीवाल Government की फरिश्ते योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर दुर्घटना होने पर किसी भी व्यक्ति को नजदीकी बड़े से बड़े प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने पर इलाज का पूरा खर्च दिल्ली Government वहन करती थी. लेकिन, जैसे ही दिल्ली में भाजपा की Government बनी, इस साल के बजट में इस योजना के लिए कोई राशि आवंटित नहीं की गई और इसे बंद कर दिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल Government की फरिश्ते योजना से दिल्ली में सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो अब भाजपा Government द्वारा इस योजना को बंद करने के कारण पूरी तरह थम गया है.
–
पीकेटी/पीएसके