New Delhi, 15 सितंबर . कर्नाटक Government में मंत्री प्रियांक खड़गे भारत-Pakistan के मुकाबले से खुश नहीं हैं. उन्होंने इसे पहलगाम में मारे गए लोगों और शहीदों का अपमान बताया है.
प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों से कहा, “मेरा मानना है कि भारत-Pakistan के बीच मैच नहीं होना चाहिए था. यह बेहद शर्मनाक है कि बीसीसीआई ने इस मुकाबले को खेलने का फैसला किया. यह हमारे पहलगाम में मारे गए लोगों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए सैनिकों का अपमान है.”
उन्होंने कहा, “Government ने देशभक्ति की बजाय मुनाफे को चुना है. India Government ने देशभक्ति से ज्यादा टीआरपी को चुना है और यही जरूरी था. एशिया कप के लिए यही जरूरी था. India पहले भी कई बार जीत चुका है. अगर हमारी टीम के कप्तान ने खेलने से इनकार कर दिया होता, तो मुझे खुशी होती. ‘मैन इन ब्लू’ (भारतीय टीम) बीसीसीआई की मजदूर है.”
Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के खेल में 9 विकेट खोकर महज 127 रन बनाए. Pakistan की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की पारी खेली.
India की ओर से कुलदीप यादव ने 18 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो शिकार किए.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने 31-31 रन टीम के खाते में जोड़े. Pakistan के लिए तीनों विकेट सईम अयूब ने अपने नाम किए.
भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है. टीम इंडिया का सुपर 4 में पहुंचना लगभग पक्का है. वहीं, Pakistan की टीम 2 में से 1 मैच गंवाकर दूसरे पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 19 सितंबर को आबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगी.
–
आरएसजी