देहरादून, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी है. इस मौके पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलेगा. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पीएम मोदी के साथ बिताए गए पलों और उनके योगदान को याद किया. इसी क्रम में उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने उनके साथ बिताए यादगार पलों में से एक साझा किया.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “हैशटैग मायमोदीस्टोरी मुझे Prime Minister Narendra Modi की कार्यशैली को करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उनके साथ बिताया हर क्षण अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रप्रेम का नया पाठ सिखाता है. ऐसा ही एक पल वाराणसी में मेरे दिल पर गहरी छाप छोड़ गया.”
सीएम धामी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक उस रात 1 बजे समाप्त हुई. सभी थके हुए थे, तभी Prime Minister मोदी मुस्कुराते हुए बोले, “अभी एक जरूरी काम बाकी है.” हम सभी एक-दूसरे को देखने लगे, इतनी रात को अब और क्या? उन्होंने सहज भाव से कहा, “मेरे Lok Sabha क्षेत्र में दिन में निरीक्षण करने से लोगों को असुविधा होती है, इसलिए मैं रात में ही विकास कार्य देखने निकलूंगा.”
उन्होंने कहा कि और फिर रात के सन्नाटे में जब पूरा शहर सो रहा था तब Prime Minister मोदी सड़कों पर थे, एक-एक परियोजना का जायजा लेते हुए हर विवरण पर ध्यान देते हुए. समय बीता, 3 बजे फिर 4 बज गए. तब जाकर वे अपने कक्ष में लौटे, लेकिन यही कहानी का सबसे अद्भुत पल है, अगली सुबह 9 बजे बैठक शुरू होते ही वे सामने थे, पूरी ऊर्जा, वही तेज नजर, वही अडिग एकाग्रता. मानो उन्होंने रात में नींद नहीं, बल्कि देश की सेवा से ऊर्जा पाई हो.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें देखकर हम सबके मन में बस एक ही विचार उठा ‘यही है सच्चा नेतृत्व.’ वो जो उपदेश नहीं देते, बल्कि उदाहरण बनकर जीते हैं. उनका जीवन सिखाता है कि सच्चा नेतृत्व अनुशासन, प्रतिबद्धता और राष्ट्रसेवा का नाम है.
–
डीकेपी/