Mumbai , 15 सितंबर . एशिया कप 2025 में India और Pakistan के बीच हुए मुकाबले में कुछ क्षण ऐसे देखने को मिले, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस और फिर मैच खत्म होने के बाद Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. यह आइडिया टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का था.
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ”India के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने की योजना बनाई थी. इसके साथ ही, गंभीर ने खिलाड़ियों को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह की बहसबाजी से बचने को कहा था.”
मैच से पहले खिलाड़ियों को दिए गए गंभीर के संबोधन के एक विशेष विवरण में, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुख्य कोच ने खिलाड़ियों को social media से दूर रहने और मीडिया में मैच के बारे में चल रही सभी चर्चाओं को नजरअंदाज करने की भी सलाह दी थी.
इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद social media पर इस मैच का बहिष्कार करने की मांगों की बाढ़ आ गई थी.
टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कुछ आलोचकों ने तो खिलाड़ियों को Pakistan के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए ‘देशद्रोही’ तक कह दिया.
दावा है कि बोर्ड और Government की ओर से अनुमति दिए गए मैच में उनकी भागीदारी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों से खिलाड़ी बेचैन थे, इसलिए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले अपनी टीम को ड्रेसिंग रूम में एक उत्साहवर्धक बातचीत के लिए इकट्ठा किया.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गंभीर ने टीम को मैच के दौरान और बाद में Pakistanी खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने के लिए कहा था.
रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने टीम से कहा था, ”social media पर कम समय बिताएं, शोर-शराबा पढ़ना बंद करें. आपका काम India के लिए खेलना है. पहलगाम में जो हुआ, उसे मत भूलना. हाथ मत मिलाओ, उलझो मत. बस मैदान पर जाओ, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो और India के लिए जीतो.”
खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर के सुझाव का पालन किया और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस से पहले और बाद में Pakistanी टीम के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया. इस जीत को पहलगाम हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान को समर्पित किया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, Pakistanी कप्तान सलमान आगा और मुख्य कोच माइक हेसन बाद में भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनका अभिवादन करने के लिए आगे नहीं आया.
–
डीसीएच/एबीएम