पीएम मोदी के पूर्णिया आगमन पर बोले लोग, ‘यह हमारे लिए खुशी की बात, उनके जैसा राजनेता मिलना मुश्किल’

Patna, 15 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi बिहार के पूर्णिया आ रहे हैं, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उनके इस दौरे पर बिहार के लोगों ने खुशी जाहिर की है.

से बातचीत में लोगों ने Prime Minister मोदी के बिहार आगमन को प्रदेश के लिए हितकर बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार हमेशा से ही Prime Minister की प्राथमिकता सूची के शीर्ष पर रहा है. निश्चित तौर पर उनके जैसा Prime Minister मिलना मुश्किल है. उनके जैसा नेता विरले ही इस देश को प्राप्त होता है.

सुरेश प्रसाद शर्मा ने कहा कि उनका दौरा हम सभी के लिए सौभाग्यशाली है. Prime Minister हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, Prime Minister ने वंदे India Express Train को भी जमीन पर उतारने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. साथ ही, मखाना बोर्ड के जरिए यहां के गरीब किसानों को भी व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा. Prime Minister हमेशा से ही बिहार के हितों के बारे में सोचते आए हैं, जिसके लिए हम उनकी दिल खोलकर प्रशंसा करते हैं. निश्चित तौर पर इस कदम से किसानों को फायदा पहुंचेगा और युवाओं को रोजगार मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा.

ज्ञानेश देवी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि Prime Minister मोदी व्यापक स्तर पर बिहार के हितों के बारे में सोच रहे हैं. वे किसी विशेष प्रांत के बारे में ही नहीं, बल्कि समस्त बिहार के बारे में सोच रहे हैं. उनके हितों को प्राथमिकता दे रहे हैं. यही कारण है कि आज बिहार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

आनंद सिंह ने भी कहा कि पहले हम सभी लोगों को आवागमन करने में बहुत तरह की दिक्कतें होती थीं. लेकिन, जब से Prime Minister मोदी ने बिहार को अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है, तब से यहां पर चहुंओर विकास की बयार बह रही है, क्योंकि Prime Minister हमेशा बिहार के हितों के बारे में सोचते हैं.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर Prime Minister मोदी जैसा राजनेता हमने आज तक नहीं देखा. यह हमारे लिए खुशी की बात है. उनके आगमन से बिहार के विकास की गति तीव्र होगी. इसकी वजह यह है कि उन्होंने आज तक बिहार के हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया.

एसएचके/एबीएम