जूनागढ़ में प्रशासन की कार्रवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाए गए दो धार्मिक स्थल

जूनागढ़, 15 सितंबर . Gujarat के जूनागढ़ जिले में प्रशासन ने वेरावल-पोरबंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दो धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की. प्रशासन ने Sunday देर रात दोनों धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चलाकर रास्ते से हटाया.

जानकारी के अनुसार, जूनागढ़ जिले के मंगरोल क्षेत्र में वेरावल-पोरबंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद दो धार्मिक स्थल यातायात में बाधा पैदा कर रहे थे, जिसके बाद प्रशासन ने दोनों धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की. इस दौरान राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), स्थानीय प्रशासन, Police और पश्चिम Gujarat विद्युत कंपनी लिमिटेड (पीजीवीसीएल) की संयुक्त टीमें मौजूद रहीं.

प्रशासन ने इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के मद्देनजर मौके पर भारी Police बल की तैनाती की. Police अधीक्षक सुबोध ओडेदरा के नेतृत्व में जिला Police प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारी लगातार गश्त करते रहे. तोड़फोड़ के दौरान रात में कई रास्तों को बंद कर दिया गया था और धवस्तीकरण की कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.

जूनागढ़ के एसपी सुबोध ओडेदरा ने से बातचीत में कहा, “मंगरोल में स्थित वेरावल-पोरबंदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ धार्मिक अतिक्रमण मौजूद था. Police से आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जो हमने उपलब्ध कराए. राष्ट्रीय राजमार्ग टीम ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही, कानून-व्यवस्था के मद्देनजर अलग से टीमें भी तैनात की गई थीं.”

इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में Police अधीक्षक, Police उपाधीक्षक, Police निरीक्षक और 150 जीआरडी होमगार्ड जवानों सहित कुल 300 Policeकर्मी तैनात थे. एक बड़ा Police काफिला भी मौके पर मौजूद रहा.

इससे पहले, 17 जून को Gujarat के जामनगर में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई के दौरान 19.19 लाख वर्ग फुट जमीन को खाली कराया था. प्रशासन ने इसकी अनुमानित कीमत 259 करोड़ रुपए बताई है.

इसके अलावा, 13 मई को Gujarat के अमरेली में मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख के मदरसे पर बड़ी कार्रवाई की गई थी. प्रशासन ने मौलाना के मदरसे पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया था.

एफएम/