New Delhi, 15 सितंबर . देशभर में ‘अभियंता दिवस’ के अवसर पर महान अभियंता और India रत्न से सम्मानित एम. विश्वेश्वरैया की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में अभियंताओं के योगदान की सराहना की.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “आधुनिक India के तकनीकी नवजागरण के अग्रदूत, महान अभियंता, India रत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. राष्ट्र निर्माण में सतत संलग्न सभी परिश्रमी, प्रतिबद्ध और नवाचारशील अभियंताओं को अभियंता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं. आप सभी की प्रतिबद्धता ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को साकार करने में एक मजबूत आधारशिला बन रही है.”
अपने पोस्ट में बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा, “India रत्न एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें सादर नमन. विश्वेश्वरैया की स्मृति में अभियंता दिवस मनाया जाता है. सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. विश्वेश्वरैया का जीवन और देश के विकास में उनका योगदान सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.”
Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने डॉ. विश्वेश्वरैया को कोटि-कोटि नमन करते हुए अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “महान अभियंता और India रत्न से अलंकृत डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में निरंतर समर्पित सभी कर्मठ अभियंताओं को ‘अभियंता दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके अथक परिश्रम और दूरदर्शिता से ही India विकास के नए शिखरों को स्पर्श कर रहा है.”
Haryana के Chief Minister नायब सैनी ने भी अभियंता दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा, “महान अभियंता, India रत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें सादर नमन. आधुनिक India के विश्वकर्मा के रूप में प्रतिष्ठित, उत्कृष्ट अभियंता और राजनेता विश्वेश्वरैया का योगदान सदैव याद रखा जाएगा. उनकी जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले ‘अभियंता दिवस’ की राष्ट्र सेवा में रत सभी कर्मठ अभियंताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.”
Rajasthan की उपChief Minister दीया कुमारी ने उन्हें ‘आधुनिक India के विश्वकर्मा’ बताते हुए सभी शिल्पियों को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अभियंता दिवस के आधार और आधुनिक India के विश्वकर्मा, India रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. सभी शिल्पियों को अभियंता दिवस की अनंत शुभकामनाएं.”
भाजपा प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने डॉ. विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “देश के महान अभियंता, आधुनिक India के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले, India रत्न डॉ. विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें सच्ची निष्ठा अर्पित. देश के लिए समर्पित उनका जीवन सभी अभियंताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. देश के सभी अभियंताओं को अभियंता दिवस की अनंत शुभकामनाएं.”
उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संदेश में कहा, “आधुनिक India के निर्माण में अद्वितीय योगदान देने वाले महान अभियंता, दूरदर्शी योजनाकार India रत्न विश्वेश्वरैया की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. उनकी दूरदृष्टि, तकनीकी दक्षता और उत्कृष्टता ने India के विकास पथ को नई दिशा प्रदान की, जो सदैव स्मरणीय रहेगी.”
Madhya Pradesh के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “India रत्न और देश के महान अभियंता विश्वेश्वरैया की जयंती पर शत-शत नमन. ‘नए भारत’ के निर्माण की मजबूत नींव रखने में हमारे इंजीनियर्स का योगदान अतुलनीय है. अभियंता दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”
–
डीसीएच/