इटावा, 14 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने Sunday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्र और उत्तर प्रदेश Government पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने स्वामी रामभद्राचार्य के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ‘मिनी Pakistan’ कहने वाले बयान पर भी कटाक्ष किया. साथ ही, Lucknow एयरपोर्ट पर सपा सांसद डिंपल यादव के विमान के साथ हुए हादसे की घटना और वोट चोरी के मुद्दे पर भी Government को घेरा.
शिवपाल सिंह यादव ने स्वामी रामभद्राचार्य के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “रामभद्राचार्य को कुछ दिखाई ही नहीं देता, उनके बारे में क्या कहें. उन्होंने ही Government बनाई थी और उन्हीं का राज्य है.”
उन्होंने रामभद्राचार्य के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि ऐसे बयान समाज में तनाव पैदा करते हैं.
Lucknow एयरपोर्ट पर सपा सांसद डिंपल यादव के विमान के साथ हुए हादसे की घटना पर शिवपाल ने Government की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “हम समझते थे कि हवाई यात्रा सुरक्षित है, लेकिन इस Government में वह भी सुरक्षित नहीं रही. यह Government उगाही में लगी है और प्रदेश की जनता को लूट रही है.”
उन्होंने इस घटना को Government की लापरवाही का परिणाम बताया और विमानन सुरक्षा पर तत्काल ध्यान देने की मांग की.
विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर आपत्ति जताते हुए शिवपाल ने कहा, “ये स्मार्ट मीटर बहुत तेज भागते हैं. देश का Prime Minister उत्तर प्रदेश से है, फिर भी बिजली की दरें इतनी ज्यादा हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर जनता को आर्थिक रूप से परेशान कर रहे हैं और Government इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही.
किसानों की समस्याओं को उठाते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “किसानों को डीएपी और यूरिया खाद के लिए पूरे दिन लाइन में खड़ा होना पड़ता है. पहले 50 किलो की बोरी थी, फिर 45 किलो की और अब 40 किलो की कर दी गई, लेकिन दाम आसमान छू रहे हैं.”
उन्होंने Government पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया. 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर बोलते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय, जिला और बूथ स्तर के कार्यकर्ता अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. हमें वोट से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी. वोट चोरी की पोल खुल चुकी है.”
उन्होंने भाजपा पर वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि इस बार सपा कार्यकर्ता हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे.
–
एकेएस/एएस