कांग्रेस ने लंबे समय तक किया वोट चोरी: बीएल वर्मा

बरेली, 14 सितंबर . केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा Sunday को बरेली पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए वोट चोरी वाले बयान को गलत बताया.

Union Minister बीएल वर्मा ने से बात करते हुए Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जहां पर यह हार जाते हैं वहां वोट चोरी दिखाई देती है जहां जीत जाते हैं वहां वोट चोरी दिखाई नहीं देती है. वोट चोरी का काम कांग्रेस ने लंबे समय तक किया है.”

उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू पहली बार Prime Minister बने तो वोट चोरी से बने. जवाहरलाल नेहरू को एक वोट मिला था, और सरदार वल्लभ भाई पटेल को 14 वोट मिले थे. आपातकाल 1975 में उन्होंने वोट चोरी करने का काम किया, हाईकोर्ट ने निर्णय सुनाया, और उनको कुर्सी जाने का डर था, तो उन्होंने आपातकाल लगा दिया था.

वर्मा ने कहा कि इन लोगों को न तो संविधान पर भरोसा है न ही लोकतंत्र पर भरोसा है, इन्हें चुनाव आयोग पर भी भरोसा नहीं रह गया है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, इसीलिए इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा है, ये लोग तरह-तरह से झूठ बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी का अपमान अकेला उनका अपमान नहीं है ये अपमान पूरी जनता का अपमान है. जनता ने ही चुनकर उन्हें Prime Minister बनाया है. जनता अब सब जान चुकी है.

वोटर लिस्ट पर मंत्री वर्मा ने कहा कि चुनाव कोई भी आए, वोटर लिस्ट का परीक्षण हमेशा किया जाता है. यह पुराना है कि कौन से वोट बढ़ेंगे, कौन घटेंगे, और कितने लोगों का नाम जोड़ा जाएगा. यह पहले से होता आ रहा है. एसआईआर पूरे देश में लागू होने जा रहा है. इसीलिए ये लोग अफवाह फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो लोग देश में पैदा नहीं हुए हैं उनका नाम कैसे वोटर लिस्ट में पड़ जाएगा? जो यहां के नागरिक हैं उनका रहेगा. कई बार एक ही आदमी चार जगह से नाम डालवा लेता है अब ऐसा नहीं चलेगा. चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से काम कर रही है.

एसएके/डीएससी