रामनगर, 14 सितंबर . उत्तराखंड के पूर्व Chief Minister भगत सिंह कोश्यारी ने Sunday को रामनगर में आयोजित राजपूताना बिजनेस समिट में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के व्यवसायिक विकास पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है.
कोश्यारी ने कहा कि राजपूताना समाज अब व्यापार के क्षेत्र में अच्छा योगदान दे रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि वे कई ऐसे उद्योगपतियों को जानते हैं जो बिजनेस के माध्यम से देश सेवा में लगे हुए हैं.
उन्होंने कहा पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी उत्तराखंड में उद्योग क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिला था. Prime Minister Narendra Modi और Union Minister नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़कों का विकास भी बहुत बेहतर हुआ है. यही कारण है कि उत्तराखंड अब देश के कई राज्यों से आगे निकल चुका है.
हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि Maharashtra और Mumbai जैसे बड़े औद्योगिक केंद्रों से उत्तराखंड की तुलना करना सही नहीं होगा, लेकिन राज्य की प्रगति निश्चित ही सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि राज्य के भौगोलिक स्वरूप और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड ने संतुलित तरीके से आर्थिक विकास की दिशा में कदम बढ़ाए हैं.
उनकी बातों से यह स्पष्ट हुआ कि वे उत्तराखंड के विकास में सकारात्मक नजरिए से देख रहे हैं और राज्य की प्रगति को देश के अन्य राज्यों के साथ जोड़कर देखना चाह रहे हैं. साथ ही भगत सिंह कोश्यारी ने व्यापार जगत को भी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया.
बिजनेस समिट में उत्तराखंड के कई प्रमुख उद्योगपति व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में राज्य के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास पर चर्चा की गई.
पर्यावरण संतुलन को बनाए रखते हुए कैसे राज्य में नए उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं. इस पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया.
–
एएसएच/वीसी