आतंकवाद एक विचार है, जिसे खत्म करने के लिए पाकिस्तान को बाध्य करना होगा : विंग कमांडर (रिटायर्ड) प्रफुल्ल बख्शी

New Delhi, 14 सितंबर . India ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत Pakistan के मुरिदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया था, जिसे अब दोबारा पुनर्विकसित करने की जानकारी सामने आ रही है. इस बीच, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल बख्शी ने Pakistan पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि Pakistan की आर्मी सारा काम आतंकियों से कराती है.

विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल बख्शी ने से खास बातचीत में कहा, “Pakistan की Government और आर्मी आतंकियों से अपने काम कराती है, जो पूरी तरह India के खिलाफ है. उन्होंने आतंकियों को सहारा दे रखा है. मुरीदके स्थित कैंप को पुनर्विकसित करने की जो बात सामने आ रही है, वह बिल्कुल सही है. India ने Pakistan स्थित आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि उन्हें बाहर से फंडिंग हो रही है. मेरा मानना है कि Pakistan में ऐसा चलता रहेगा, भले ही हम कितनी भी कार्रवाई करके उसे नुकसान पहुंचा दें, लेकिन ये काम रुकने वाला नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “आतंकवाद एक विचार है और अटैक से यह खत्म नहीं होता है. आतंकवाद तब खत्म होगा, जब Pakistan उसको करने के लिए बाध्य हो जाए. ऐसा करने के लिए Pakistan पर दबाव बनाना पड़ेगा और इसकी शुरुआत पीओके लेने से शुरू करनी होगी. पीओके से ही आतंकी आते हैं और इसलिए पहले वहां मौजूद ठिकानों को तबाह किया जाए. इसके बाद उसको अपने नियंत्रण में लेने के प्रयास तेज करने होंगे.”

प्रफुल्ल बख्शी ने एससीओ शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा, “वहां असल मुद्दे पर बात नहीं हुई, सिर्फ यह कहा गया कि दो देशों को एक-दूसरे के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. Pakistan के खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं है और उसे इस्लामिक देशों का समर्थन प्राप्त है. Pakistan को अमेरिका, चीन और तुर्किये का पूरा सपोर्ट है. India को इस बात से सीख लेनी चाहिए. Pakistan की कमर तब तक नहीं टूटेगी, जब तक हमले होते नहीं रहेंगे. इसलिए हमें अपनी तरफ से उस पर लगातार हमले करने होंगे. यह मुद्दा तभी खत्म होगा, जब हम अपने राज्य को फिर से लेना शुरू करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “India ने आतंकवाद के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जो कहता है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है. मेरा मानना है कि आतंकवाद आसानी से खत्म हो जाएगा, इसके लिए पहले हमें India में मौजूद उनके सपोर्ट को खत्म करना होगा.”

एफएम/एएस