राजभवन में महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल का भव्य स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर मिला

Mumbai , 14 सितंबर . Maharashtra के नवनियुक्त Governor आचार्य देवव्रत का Sunday को Mumbai स्थित राजभवन में स्वागत किया गया. उनके साथ पत्नी दर्शना देवी भी मौजूद थीं. इस अवसर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Governor का स्वागत किया. Governor को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. Governor के स्वागत के लिए Maharashtra Police द्वारा राजकीय सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) भी दिया गया.

इस भव्य स्वागत को लेकर Maharashtra Chief Minister कार्यालय की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी गई और ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, “Maharashtra के नवनियुक्त Governor आचार्य देवव्रत पत्नी दर्शना देवी के साथ Mumbai स्थित राजभवन पहुंचे. इस अवसर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान, Governor आचार्य देवव्रत को राज्य Police बल द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया गया.”

वहीं, Maharashtra के Chief Minister एकनाथ शिंदे ने भी इस अवसर पर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “Maharashtra के नवनियुक्त Governor आचार्य देवव्रत का Mumbai के राजभवन में स्वागत किया गया. इस अवसर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे. उनका शॉल और पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत किया गया और उन्हें राज्य की ओर से सम्मान भी प्रदान किया गया.”

उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने कहा, “आचार्य देवव्रत Monday को Maharashtra के Governor के रूप में शपथ लेंगे. राज्य को उनके अनुभव से लाभ होगा.”

इस कार्यक्रम में कई उच्च पदस्थ अधिकारी भी उपस्थित थे. राज्य के मुख्य सचिव राजेश कुमार, Police महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला, तथा महामहिम Governor के परिवार के सदस्य भी स्वागत समारोह का हिस्सा बने.

राजभवन परिसर को इस विशेष अवसर पर सजाया गया था और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

बता दें कि President द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति आदेश जारी किया था. President सचिवालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सीपी राधाकृष्णन के Maharashtra Governor पद से इस्तीफा देने और India के उपPresident चुने जाने के बाद, India के President ने Gujarat के Governor आचार्य देवव्रत को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त Maharashtra के Governor के कार्यभार का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है.

वीकेयू/डीएससी