New Delhi, 14 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के मणिपुर दौरे पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा निश्चित तौर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में मणिपुर अन्य राज्यों के साथ विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा.
से बातचीत में BJP MP ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi हमेशा से समावेशी विकास के पक्षधर रहे हैं और पिछले 11 वर्षों से उन्होंने लगातार इसी दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया है. इसी के अनुरूप, मणिपुर दौरे के दौरान उन्होंने लोगों को उपहार दिए और सभी से मणिपुर को प्रगति की ओर ले जाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया. केंद्र Government इस प्रयास में पूरी तरह उनके साथ खड़ी है.
टीवीके नेता और Actor विजय द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव के खिलाफ की गई टिप्पणी पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि विजय वाकई एक बड़े Actor हो सकते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें राजनीति की समझ नहीं है. 1967 तक वन नेशन वन इलेक्शन की बात रही. उसके बाद कांग्रेस ने अपने कारणों से राज्य Government को बर्खास्त किया. विजय फिल्मी Actor हैं, और उन्हें राजनीति की गंभीरता नहीं पता है. बेहतर होता अगर वह इस मामले पर टिप्पणी नहीं करते. अगर वह अपनी विशेषज्ञता के मूल क्षेत्र यानी अभिनय पर ध्यान केंद्रित करते, तो यह अधिक उपयुक्त होता.
Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर BJP MP ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान बेहद गैरजिम्मेदाराना है. सभी को यह समझना चाहिए कि India में Prime Minister Narendra Modi की Government अलगाववादियों या देश को तोड़ने वालों को नहीं छोड़ती है. अलगाववादियों के लिए कोई जगह है तो वह सिर्फ जेल है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को शोभा नहीं देता है कि वे इस तरह का बयान दें. विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि India पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में प्रगति कर रहा है. मुझे समझ में नहीं आता है कि विपक्ष को विकास क्यों नहीं दिखाई देता है? कहीं न कहीं विरोधियों का नैरेटिव टूट रहा है, और इसलिए वे ऐसी बातें करते हैं.
–
डीकेएम/एएस