गढ़चिरौली, 14 सितंबर . Maharashtra में गढ़चिरौली Police ने 2 लाख रुपए के इनामी Naxalite शंकर भीमा महाका (32) को गिरफ्तार किया है. वह भामरागढ़ दलम का सक्रिय सदस्य है और हत्या तथा आगजनी जैसी कई गंभीर वारदात में शामिल रहा है.
Police अधिकारी ने बताया कि 13 सितंबर को विशेष अभियान दल की दो टीमों ने भामरागढ़ के तिरकामेटा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान शंकर महाका को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पकड़ा. पूछताछ में उसकी पहचान हुई. छानबीन में सामने आया कि Maharashtra Government ने उसकी गिरफ्तारी पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
उन्होंने बताया कि शंकर महाका 2022 में धोधराज-इरपनार मार्ग पर सड़क निर्माण में लगी 19 गाड़ियों को आग लगाने की घटना में शामिल था, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपए थी. उसके खिलाफ कुल 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और आगजनी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि वह सुरक्षा बलों पर हमला करने के इरादे से क्षेत्र में रेकी कर रहा था. इसी दौरान विशेष अभियान दल ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जनवरी 2022 से अब तक Police ने कुल 109 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गढ़चिरौली में एक तरफ Police और नक्सलियों में मुठभेड़ देखने को मिलती है, वहीं दूसरी तरफ Naxalite Government की नीतियों से प्रेरित होकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं.
6 जून को Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के सामने Maharashtra-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित कवांडे गांव में 12 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया था. हथियारों के साथ आत्मसमर्पण की यह पहली घटना थी.
Chief Minister ने कहा था कि 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उन पर 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम था. उन्होंने अत्याधुनिक हथियारों के साथ सरेंडर किया है. हम इस जिले में रोजगार पैदा करना चाहते हैं और इसे India की स्टील सिटी के तौर पर विकसित करना चाहते हैं. ऐसा करते हुए Government यहां के प्राकृतिक संसाधनों, जल, जमीन और जंगल को संरक्षित करते हुए विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
गढ़चिरौली में पूर्व में आत्मसमर्पण कर चुके 13 पूर्व नक्सलियों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था. इसमें शामिल होने के लिए Chief Minister पहुंचे थे. इस अवसर पर Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने उनकी बहादुरी की प्रशंसा की थी.
–
एसएके/वीसी