मुरादाबाद, 14 सितंबर . एशिया कप 2025 में Sunday को India और Pakistan के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. दोनों चिर-प्रतिद्वंदियों के मुकाबले से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि टीम इंडिया ही मैच में विजेता साबित होगी.
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने से कहा, “फैंस हमेशा ही भारत-Pakistan मुकाबले को लेकर उत्सुक रहते हैं. दोनों देशों के बीच लंबे वक्त से मनमुटाव जारी है. कोई भी नहीं चाहता Pakistan से किसी भी तरह का कोई ताल्लुक रखा जाए, लेकिन मजबूरी में हमें एशिया कप में पाक के खिलाफ खेलना पड़ रहा है. मैच तो हम जरूर खेलेंगे, लेकिन जैसे हमने Pakistan को जंग के मैदान पर जवाब दिया था, वैसे ही खेल के मैदान पर भी जवाब देंगे.”
उन्होंने कहा, “खिलाड़ी भी इंसान हैं. कोई भी उनके देश को नुकसान पहुंचाएगा, तो खिलाड़ियों को भी ठेस पहुंचती है. हम किसी भी देश या किसी भी ऐसे इंसान से कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते, जो हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे. खिलाड़ी भी चाहते हैं कि हम Pakistan से न खेलें, लेकिन उन्हें मजबूरी में खेलना पड़ रहा है. हम यही चाहते हैं कि टीम इंडिया एकतरफा मैच जीतकर हमें खुशी मनाने का मौका दे. India बहुत मजबूत टीम है.”
गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज का भी मानना है कि टीम इंडिया को यह मैच खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, “हमारे खिलाड़ी योद्धा हैं. खिलाड़ी देश के मान-सम्मान के लिए लड़ते हैं. जो यह मानते हैं कि भारत-Pakistan के बीच मुकाबला नहीं खेला जाना चाहिए, उन्हें यह समझना चाहिए कि हम उन्हें पीठ नहीं दिखा सकते. हमें आमने-सामने की लड़ाई लड़नी है. अगर आप किसी भी इंटरनेशनल इवेंट में आएंगे, तो वहां Pakistan के खिलाफ खेलने से मना नहीं किया जा सकता है. हमें एशिया कप अपने नाम करना है.”
वहीं, क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, “मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं. India ने पिछले मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया. मैं उम्मीद करता हूं कि India इस मुकाबले को जीते.”
India और Pakistan की टीम टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में चौथी बार भिड़ने जा रही हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने Pakistan के खिलाफ 2 मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, Pakistan टीम भी ओमान के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच जीत चुकी है.
–
आरएसजी/एएस