Mumbai , 14 सितंबर . सीपी राधाकृष्णन के उपPresident चुने जाने के बाद Gujarat के Governor आचार्य देवव्रत को Maharashtra के Governor का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए वे Sunday सुबह अपनी पत्नी दर्शना देवी के साथ Ahmedabad से तेजस Express Train में सवार होकर Mumbai के लिए रवाना हुए. Maharashtra के Governor कार्यालय ने उनकी इस यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया.
Maharashtra के Governor कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी यात्रा से जुड़ी फोटो और वीडियो को शेयर किया, जिसमें आचार्य देवव्रत और उनकी पत्नी दर्शना देवी तेजस Express Train में सफर करते दिखाई दे रहे हैं.
Maharashtra के Governor कार्यालय ने फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “Gujarat के Governor आचार्य देवव्रत, जिन्हें Maharashtra के Governor का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, Sunday सुबह तेजस एक्सप्रेस से Ahmedabad से Mumbai के लिए रवाना हुए. उन्हें Monday (15 सितंबर) को सुबह 11 बजे Mumbai के राजभवन में Maharashtra के Governor के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.”
उन्होंने आगे बताया कि Governor की पत्नी दर्शना देवी भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थीं.
सीपी राधाकृष्णन के उपPresident चुने जाने के बाद आचार्य देवव्रत Maharashtra के Governor की जिम्मेदारी निभाएंगे. सीपी राधाकृष्णन ने Maharashtra के Governor पद से इस्तीफा दिया है. इस कारण President द्रौपदी मुर्मू ने Gujarat के Governor आचार्य देवव्रत को Maharashtra की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी.
इस संबंध में President के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने बीते Thursday को आधिकारिक आदेश जारी किया. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “सीपी राधाकृष्णन के उपPresident चुने जाने के कारण Maharashtra के Governor का पद छोड़ने के फलस्वरूप India के President ने Gujarat के Governor आचार्य देवव्रत को उनके अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त Maharashtra के Governor के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है.”
Gujarat के Governor के रूप में कार्य करने से पहले आचार्य देवव्रत अगस्त 2015 से जुलाई 2019 तक Himachal Pradesh के Governor भी रहे हैं. उन्होंने जुलाई 2019 से Gujarat के Governor के रूप में कार्य करना शुरू किया.
–
एफएम/