![]()
New Delhi, 13 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और कार्यकर्ता सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हैं. यह सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इसी क्रम में दिल्ली Government के मंत्री आशीष सूद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश Government इस दौरान कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी.
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी Prime Minister मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है. इस अवसर पर, दिल्ली Government कई जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी. इसमें पहले दिन त्यागराज स्टेडियम में इन योजनाओं को जारी किया जाएगा. यह योजनाएं गृह मंत्री अमित शाह जनता को समर्पित करेंगे. जिस प्रकार से केंद्र Government ने दिल्ली के लिए अनेक योजनाओं को जनता को समर्पित किया है, इन सबकी जानकारी जनता को देना इस सेवा पखवाड़े का लक्ष्य है.
दिल्ली Government में मंत्री आशीष सूद ने social media एक्स पर पोस्ट में लिखा, ”17 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिवस पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सेवा और समर्पण के भाव से मनाया जाएगा. इसी कड़ी में कर्तव्यपथ पर दिल्ली Government द्वारा दिल्ली का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. हम सभी से अनुरोध है कि जिनकी सेहत अनुमति देती है, तो वे स्वेच्छा से रक्तदान कर इस राष्ट्रसेवा में सहभागी बनें.”
जो लोग किसी कारणवश रक्तदान नहीं कर सकते, वे भी Prime Minister मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए अपने घर, मोहल्ले, कार्यालय या पार्क में सफाई अभियान में सहयोग करें.
वहीं, भाजपा विधायक हरीश खुराना ने बताया कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. हर साल की तरह इस साल भी पीएम के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएंगे. पीएम मोदी का यह जन्मदिन दो कारणों से खास हो जाता है. पहला कि ये 75वां जन्मदिन है, दूसरा दिल्ली में भाजपा Government बनने के बाद यह पहला सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. रेखा गुप्ता की Government दिल्ली की जनता के लिए समर्पित है. सेवा पखवाड़े के पहले दिन गृह मंत्री अमित शाह पांच अस्पताल और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. पूरे सेवा पखवाड़े के अंदर 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं दिल्ली की जनता को समर्पित होंगी. पहले की Governmentें पीएम मोदी के जन्मदिन पर गलत बयानबाजी करती थीं. इस बार पीएम मोदी की उपलब्धियों को जनता के बीच जा कर बताया जाएगा.
–
एएसएच/डीएससी