आगामी बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने कसी कमर, विधानसभा स्तरीय सम्मेलन जारी

गयाजी, 13 सितंबर . बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. प्रदेश भर में एनडीए की तरफ से विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

Saturday को गयाजी के सर्किट हाउस में एनडीए गठबंधन दल के जिला अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि जिले के वजीरगंज, गया टाउन और इमामगंज विधानसभा में एनडीए के घटक दलों की तरफ से विधानसभा सम्मेलन आयोजित की गई है. जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 16 सितंबर को वजीरगंज, 18 सितंबर को इमामगंज और 21 सितंबर को गया टाउन विधानसभा सम्मेलन आयोजित होना तय किया गया है. इन सभी सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री, Union Minister एनडीए गठबंधन दल के जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक, एमएलसी सहित नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे, तैयारी को लेकर बैठक की गई है.

इस संबंध में गया जिला भाजपा पूर्वी अध्यक्ष विजय मांझी ने Saturday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा में 16 सितंबर को वजीरगंज,18 सितंबर को इमामगंज विधानसभा 21 सितंबर को गयाजी टाउन विधानसभा में सम्मेलन आयोजित होना है. उन्‍होंने कहा कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को फिर से 2025 में कुर्सी पर बैठना तय है. बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार लाने को तैयार है. विपक्ष के लोग भाजपा के खिलाफ बिहार की जनता को भयभीत करने का काम कर रहे हैं. लेकिन जनता सब समझती है.

इस बैठक में भाजपा गया जिला पूर्वी अध्यक्ष विजय मांझी, जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद, लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, आरएलएम के जिला अध्यक्ष बंटी कुशवाह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, मीडिया प्रभारी भाजपा रणजीत सिंह, रामकुमार मेहता, संतोष सिंह, संतोष ठाकुर, संतोष सागर सहित तमाम एनडीए गठबंधन के नेता कार्यकर्ता शामिल थे.

एएसएच/जीकेटी