तेजस्वी यादव पहुंचे मुजफ्फरपुर, नीतीश कुमार को बताया ‘डुप्लीकेट’ मुख्यमंत्री

मुजफ्फरपुर, 13 सितंबर . विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र Government से लेकर बिहार Government को निशाने पर लेते हुए Chief Minister नीतीश कुमार को डुप्लीकेट Chief Minister तक बता दिया.

‎तेजस्वी यादव ने उपस्थित लोगों से पूछा कि बिहार को विजन वाला Chief Minister चाहिए या बुजुर्ग Chief Minister ? इस Government में कभी चूहा पुल गिरा देता है, तो कभी करोड़ों की शराब पी जाता है. इस Government को हटाना है.

उन्होंने कहा कि बिहार को अब डुप्लीकेट Chief Minister नहीं चाहिए, बिहार की जनता को ऐसा Chief Minister चाहिए जो बिहार का विकास कर सके. उन्होंने बिहार में महागठबंधन की Government की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमारी Government की वजह से आज नीतीश कुमार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त करनी पड़ी. हम लोगों ने पहले से ही जनता के बीच में यह 200 यूनिट बिजली देने की घोषणा कर दी थी.

उन्होंने कहा कि हमारी Government बनते ही सभी मां-बहनों के खाते में 2500 रुपये महीना माई बहन मान योजना के तहत दिया जाएगा जिससे विकास कार्य में काफी सहयोग मिलेगा. लोगों को सचेत करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार Government की महिला रोजगार योजना पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि फिलहाल महिलाओं को 10,000 रुपये दिया जाएगा, लेकिन बाद में समीक्षा करने के बाद आपको पैसा खाते में नहीं आएगा, इसलिए इस भ्रम में नहीं रहें.

उन्होंने लोगों से आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से अपील की. नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि बिहार में किसी भी ब्लॉक ऑफिस में चले जाइए, बिना घूस दिए काम नहीं होता. उन्होंने लोगों से कहा कि आप ही लोग दिल पर हाथ रखकर कहिए, क्या कोई काम बिना पैसे दिए होता है? लगातार नौजवानों पर लाठी बरसाई जा रही है, महंगाई बढ़ गई है और जनता को ठगने का काम मोदी-नीतीश की Government कर रही है. उन्होंने ऐसी Government को बदलने का आह्वान किया.

एमएनपी/डीएससी