सत्ता के अभाव में संस्कार और होश खो चुकी कांग्रेस देश के लिए बड़ा खतरा : तुहिन सिन्हा

Mumbai , 13 सितंबर . भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्ता के अभाव में संस्कार और होश खो चुकी कांग्रेस देश के लिए बड़ा खतरा है.

भाजपा प्रवक्ता का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक एआई वीडियो social media पर पोस्ट किया गया.

भाजपा प्रवक्ता ने से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की हरकतें नीचता की पराकाष्ठा हैं. वे दो बुनियादी बातें समझने में नाकाम हैं. Prime Minister Narendra Modi और उनकी मां का अपमान करके, कांग्रेस पार्टी ने न केवल उनका अपमान किया है, बल्कि उन्होंने दिखाया है कि उनकी पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है. कांग्रेस ने एआई वीडियो के माध्यम से दिखाया है कि वह कितना गिर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार की संस्कृति, सभ्यता के बारे में कांग्रेस पार्टी को पता नहीं है. कांग्रेस ने जो पाप किया है, बिहार की जनता उसके लिए सजा देने वाली है. कांग्रेस को बिहार और देश से माफी मांगनी चाहिए. सीता मां की भूमि पर पीएम मोदी का अपमान नहीं सहा जाएगा.

भाजपा प्रवक्ता ने झारखंड सरकार को घोटालाग्रस्त सरकार बताते हुए कहा कि अगर देश में सबसे बड़ी घोटालाग्रस्त सरकार कोई है, तो वह हेमंत सोरेन की झारखंड सरकार है. अब एक नया घोटाला सामने आया है, डीएमएफटी (जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट) घोटाला. अकेले बोकारो जिले में लगभग 500 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है.

इंडिया ब्लॉक में शामिल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि क्या घोटाले के पैसे से बिहार चुनाव में फंडिंग होने वाली थी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव से पहले बिहार के लोगों के लिए यह चेतावनी है कि अगर इंडी अलायंस को किसी राज्य में सरकार चलाने का मौका जनता देती है तो यह राज्य को लूटने का काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन को बताना चाहिए घोटाले का पैसा किस-किस पार्टी को दिया गया.

पीएम मोदी के नॉर्थ-ईस्ट दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वहां जनता के लिए रेल सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. कांग्रेस की सरकारों में नॉर्थ-ईस्ट को वर्षों तक दरकिनार किया गया. इसे विकास के पथ पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी कोशिश की. वहां गांवों के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है.

डीकेएम/जीकेटी