New Delhi, 13 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पीएम Narendra Modi के मणिपुर दौरे की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि Prime Minister ने अपने कार्यकाल का हर क्षण भारत के प्रत्येक हिस्से के विकास के लिए समर्पित किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर भारत, विशेष रूप से नॉर्थ ईस्ट में उल्लेखनीय विकास हो रहा है.
से बातचीत के दौरान तरुण चुघ ने Prime Minister मोदी द्वारा मिजोरम में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने पर कहा कि 26 मई 2014 को Prime Minister मोदी के पदभार ग्रहण करने के बाद से पूर्वोत्तर को यह विशेष प्राथमिकता दी गई है. Prime Minister ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पूर्वोत्तर भारत की प्रगति का प्रवेश द्वार है और पिछले 11 वर्षों में इस क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है.
चुघ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे, सड़क और पुलों सहित कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं. आज पूर्वोत्तर का विकास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस नेतृत्व की सरकार थी तो नॉर्थ ईस्ट को नजरअंदाज किए जाने की नीति बनाई गई थी. लूट का एटीएम मानकर काम होता था, लेकिन आज स्थिति बदल गई है.
विपक्षी नेताओं के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि चाहे राहुल गांधी हों या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वे पूर्वोत्तर के तेज विकास को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. Prime Minister मोदी ने पूर्वोत्तर को भारत के विकास का इंजन बना दिया है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों के दौरान पूर्वोत्तर अशांत रहा और विकास में पिछड़ गया. पीएम मोदी ने शांति के साथ विकास के पथ पर नॉर्थ ईस्ट को आगे बढ़ाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में कभी नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए नहीं सोचा गया, लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास, इसी एजेंडे के साथ काम कर रही है.
Samajwadi Party के प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि ये परिवारवादी लोग हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचारी कुनबे को लूटा है. अब उसे बचाने के लिए कोई न कोई ढोंग रचते हैं.
उन्होंने कहा कि एक गरीब घर का बेटा देश की तरक्की की गाथा लिख रहा है तो युवराजों को बर्दाश्त नहीं होता है.
–
डीकेएम/ वीसी