![]()
New Delhi, 13 सितंबर . एशिया कप में होने वाले भारत-Pakistan क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है. विपक्ष क्रिकेट मैच को लेकर Government का घेराव कर रही है. इसीक्रम में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र Government की आलोचना की. उन्होंने कहा Prime Minister Narendra Modi ने देशभक्ति का व्यवसायीकरण कर दिया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे Prime Minister ने कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. अगर खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, तो खेल और खून साथ-साथ कैसे बह सकते हैं? युद्ध और खेल एक साथ कैसे हो सकते हैं? यह बकवास है. उन्होंने देशभक्ति का व्यापार किया है, उन्होंने देशभक्ति का व्यवसायीकरण कर दिया है. और कल वे एक मैच आयोजित कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इससे मिलने वाला पैसा चाहिए; उन्हें दान चाहिए. उन्हें परवाह नहीं कि देश को नुकसान हो या लोग मरें, उन्हें कोई परवाह नहीं. वे बेफिक्री से खेलते रहेंगे और फिर भी हमें देशभक्ति सिखाते रहेंगे.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के भारत-Pakistan एशिया कप मैच के संबंध में दिए गए बयान पर मंत्री नितेश राणे ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि क्या सामना या उद्धव ठाकरे को भारत-Pakistan मैच के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार है? जब उद्धव ठाकरे Mumbai और Maharashtra से सांसद चुने गए थे, तो Lok Sabha जीत के बाद उनकी विजय रैली में ‘Pakistan जिंदाबाद’ के नारे लगे थे, हरे झंडे लहराए गए थे, हरा गुलाल उड़ाया गया था और नारे लगाए गए थे. उस समय, उनके मन में Pakistan के प्रति कोई गुस्सा नहीं था, लेकिन अब अचानक वे India के प्रति प्रेम से भर गए हैं? यही सांसद ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगा रहे थे. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इनके प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.
नितेश राणे ने शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे के भारत-Pakistan एशिया कप मैच के संबंध में दिए गए बयान पर कहा, “वही आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत-Pakistan मैच छुपकर देखेंगे.”
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) ने क्रिकेट मैच के विरोध में दफ्तर में Pakistan क्रिकेट टीम का पुतला फूंका. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा और कुलदीप कुमार शामिल हुए.
इन लोगों ने कहा कि हम इस मैच का विरोध कर रहे हैं और कहना चाहते हैं कि India Government इस मैच को तुरंत रोके. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज Pakistan क्रिकेट टीम का पुतला जलाया गया क्योंकि ये वही Pakistanी क्रिकेटर हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के समर्थन में बात की थी.
आप विधायक संजीव झा ने कहा कि मैं बीसीसीआई और आईसीसी में बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या आप यह अपमान बर्दाश्त करेंगे? आपने एक बार कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो खून और क्रिकेट एक साथ कैसे चल सकते हैं? क्यों? क्योंकि यह व्यापार और सत्ता का मामला है?
–
एएसएच/डीएससी