रेलवे के उद्घाटन से मिजोरम की बढ़ेगी कनेक्टिविटी: मंत्री लालनघिंगलोवा

आइजोल, 13 सितंबर . मिजोरम के खेल एवं पर्यटन मंत्री लालनघिंगलोवा हमार ने Prime Minister मोदी के आगमन पर खुशी जाहिर की.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है. रेलवे के उद्घाटन से प्रदेश की कनेक्टिविटी राजधानी तक बढ़ेगी. इससे वो सभी लोग भी आकर यहां की सुंदरता का लुत्फ उठा सकेंगे जो अभी तक इससे वंचित हैं. सभी लोगों को यह पता होना चाहिए कि हमारा प्रदेश प्राकृतिक सौंदर्यता से परिपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अगर कोई भी मिजोरम में आएगा, तो उसे यहां आने के बाद अत्याधिक प्रसन्नता होगी. उसे यहां आकर खुशी मिलेगी.

मंत्री ने आगे कहा कि इन्हीं सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैं Prime Minister मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने यहां आकर रेलवे का उद्घाटन करने का फैसला किया. निश्चित तौर पर इससे हमारे प्रदेश की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और हमारे राज्य में लोगों का आवागमन बढ़ेगा. इसके लोग जान सकेंगे कि हमारा मिजोरम किस प्रकार से चौतरफा प्राकृतिक सौंदर्यता से घिरा हुआ है. हमें इस बात का मलाल रहता है कि आज भी अधिकांश लोग मिजोरम की प्राकृतिक सौंदर्यता से अनजान है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, मैं रेलवे के उद्घाटन के लिए Prime Minister के अलावा रेल मंत्री का भी दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. साथ ही, उन सभी लोगों के प्रति भी मैं अपना आभार प्रकट करना चाहूंगा, जिन्होंने इस परियोजना को धरातल पर उतारने की दिशा में अपनी तरफ से 100 फीसद योगदान दिया.

बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया है. मिजोरम के लिए एक ऐतिहासिक दिन, क्योंकि यह भारत के रेलवे मानचित्र में शामिल हो गया है. इस अवसर पर Prime Minister मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन 8,070 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुई है. यह केंद्र सरकार की विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाती है. यह रेल लाइन एक चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनी है. इसके लिए जटिल भौगोलिक स्थितियों के तहत 45 सुरंगें बनाई गई हैं. इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं.

एसएचके/डीएससी