डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार नए युग में प्रवेश कर चुका है : बांसुरी स्वराज

गयाजी, 13 सितंबर . ज्ञान और मोक्ष की पावन भूमि गयाजी के बोधगया में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘युवा संवाद सम्मेलन’ का आयोजन करके चुनाव का शंखनाद किया. इस कार्यक्रम में BJP MP बांसुरी स्वराज शामिल हुईं और युवाओं से सीधा संवाद किया. ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ के दौरान BJP MP बांसुरी स्वराज ने युवाओं को चुनावी रणनीति, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और जीत के लिए आवश्यक टिप्स और मंत्र साझा किए.

बांसुरी स्वराज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “गयाजी ज्ञान और मोक्ष का संगम है. यहां के युवाओं से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैं चुनावी शंखनाद करने आई हूं. गयाजी के युवा कभी दिशाहीन नहीं हो सकते.”

उन्होंने बिहार के विकास के बारे में बताते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में बिहार एक नये युग में प्रवेश कर चुका है. बिहार में 221 मॉडल थाने स्थापित किए गए हैं और राज्य नक्सल मुक्त होने की दिशा में अग्रसर है. इसके अलावा, बिहार में 9 बायपास और सिक्स-लेन सड़कों के साथ कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है.”

बांसुरी स्वराज ने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “बिहार में बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरीन सुधार हुआ है. बिहार में एक नया युग शुरू हुआ है, और देश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.” उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बिहार एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहा है, और युवाओं की ऊर्जा इस विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

इससे पहले बिहार बोधगया आगमन पर भाजपा युवा मोर्चा ने बांसुरी स्वराज का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बिहार प्रवास के दौरान पावन बोधगया आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के ऊर्जावान एवं समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदत्त आत्मीय एवं भव्य स्वागत अविस्मरणीय है. आपकी ऊर्जा और उत्साह ही संगठन की सच्ची शक्ति है.”

BJP MP ने बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन से भी मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार स्थित Patna में प्रवास के दौरान बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन से उनके आवास पर सौहार्दपूर्ण भेंट हुई. यह आत्मीय स्वागत एवं सम्मान सदैव शुभ्र स्मृति रहेगा. बिहार की धरती सदैव राष्ट्रहित और लोक कल्याण की प्रेरणादायी रही है.”

एससीएच