![]()
Mumbai , 13 सितंबर . एशिया कप 2025 में India और Pakistan के बीच 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है. Bollywood Actor जायद खान के मुताबिक अगर खेल के जरिए दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बन सकते हैं, तो उसे बनने देना चाहिए.
जायद खान ने पत्रकारों से कहा, “India नंबर-1 टीम है. टीम इंडिया शानदार है. मुझे लगता है कि शत प्रतिशत India ही इस मुकाबले को जीतेगा. दोनों देशों के बीच मुकाबला होना चाहिए. खेल को खेलभावना की तरह लेना चाहिए. Pakistan के साथ अगर कुछ हद तक अच्छे संबंध बन सकते हैं, तो उन्हें बनने देना चाहिए.”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-Pakistan की टीमें पहली बार क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगी. हालांकि, कुछ लोग इस मुकाबले को लेकर आपत्ति जता रहे हैं, लेकिन एक खेमा ऐसा भी है, जिसका मानना है कि इस मुकाबले को खेल भावना की तरह लेना चाहिए.
India के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के मुताबिक जब तक दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार नहीं होता, तब तक क्रिकेट और व्यापार नहीं होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर Government कहती है, तो दोनों देशों के बीच मैच होना चाहिए.
India ने ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. यह टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. वहीं, Pakistan की टीम ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच 93 रन से जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है.
India ने टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक सिर्फ Pakistan और श्रीलंका के खिलाफ ही हार का सामना किया है. एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) के इतिहास में भारत-Pakistan के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें India ने दो मैच जीते, जबकि Pakistan सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम कर सका.
अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत लेती है, तो प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान लगभग पक्का कर लेगी. वहीं, Pakistan की टीम के पास जीत के साथ India से आगे निकलने का मौका होगा.
–
आरएसजी