![]()
इंदौर, 12 सितंबर . Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने Chief Minister मोहन यादव के गाय पालने वाले बयान का स्वागत करते हुए बड़ा सवाल उठाया हैं. उन्होंने कहा कि गायों की सुरक्षा की जिम्मेदारी Chief Minister और उनकी Government की है, फिर भी प्रदेश में हर महीने अलग-अलग जिलों में 1,000 से अधिक गायों की मौत हो रही है.
उन्होंने सवाल किया कि आखिर इन मौतों के कारण क्या हैं?
सड़क हादसों में गायों की मौत और गौशालाओं की बदहाल स्थिति पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि Chief Minister को गौशालाओं की स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. कांग्रेस पार्टी गाय माता की रक्षा के लिए एक सप्ताह का आंदोलन चलाएगी. हम गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे और उनकी स्थिति को उजागर करेंगे.
उन्होंने मांग की कि गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाए और इसे ‘राष्ट्रमाता’ माना जाए. पटवारी ने कहा कि Chief Minister मोहन यादव केवल भाषण देकर हमदर्दी जताते हैं, जो उनके पद को शोभा नहीं देता. कांग्रेस पार्टी गाय माता की रक्षा और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. मैं Government से गौशालाओं की स्थिति सुधारने और गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करता हूं.
इसके साथ ही, जीतू पटवारी ने भाजपा विधायक के नेपाल की घटनाओं से India की तुलना करने वाले बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि India की आजादी पूर्वजों की शहादत और तपस्या का परिणाम है. India में सर्वधर्म सद्भाव और संविधान सभी को समान अधिकार देता है. Pakistan, बांग्लादेश, म्यांमार, अफगानिस्तान या नेपाल जैसी स्थिति India में कभी नहीं होगी.
जीतू पटवारी ने कहा कि यहां पर संविधान सभी को सोचने, पढ़ने और लिखने का अधिकार देता है. India के संविधान में सबकी आस्था है और जो Pakistan में हुआ, जो बांग्लादेश में हुआ, जो म्यांमार में हुआ, जो अफगानिस्तान में हुआ ,जो नेपाल में हुआ, वह India में नहीं होने देंगे. इसके लिए हमें जान भी देनी पड़ेगी तो हम पीछे नहीं हटेंगे.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वोट के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जबकि भाजपा के बयान देश की एकता को कमजोर करते हैं.
–
एकेएस