सीएम के कार्यक्रम को लेकर सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर तंज, कहा- भीड़ न आने का सता रहा डर

New Delhi, 12 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने Friday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी की रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को डरा-धमका कर बसों में भरकर लाने का आरोप लगाया. साथ ही मोहन भागवत के बयान को फिजूल बताया.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को लेकर जनता में इतनी नाराजगी है कि भाजपा किसी धरने में भीड़ तक इकट्ठा नहीं कर पा रही. उन्होंने कहा कि हाल ही में पीएम मोदी की रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए एमसीडी के सफाई कर्मचारियों को डराया धमकाया गया. उन्हें बोला गया कि डीसी आपकी सुबह 6 बजे अटेंडेंस लेगा और सुबह लोगों को बस में भर के लाया गया.

भारद्वाज ने कहा कि मंगोलपुरी में संजय गांधी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन सीएम रेखा गुप्ता करने वाली हैं, जो पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के समय बनाया गया था. पीएम के जन्मदिन पर ये अस्पताल दिल्ली वालों को देंगे. ऐसे में भाजपा को भीड़ न आने का डर सता रहा है. इसलिए भाजपा के विधायक गुंडागर्दी पर उतार आए हैं, खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि मंगोलपुरी में अस्पताल का उद्घाटन है, सीएम रेखा गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा आएंगे. अगर मार्केट से बच्चा-बच्चा नहीं आया तो मार्केट उजाड़ देंगे. साथ ही लोगों को पता नहीं किस बाबा की कसम भी दी जा रही है.

भारद्वाज ने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए और दिल्ली कमीशन फॉर चाइल्ड राइट्स को भी उन पर एक्शन लेना चाहिए.

वहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा टैरिफ को लेकर दिए बयान पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर ऐसा ही है तो अमेरिका से सारी संधियां (समझौते) तोड़ देनी चाहिए. अमेरिका की चापलूसी करने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि टैरिफ को लेकर ये बयान पीएम को देना चाहिए था. अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम या विदेश मंत्री को बयान देना चाहिए कि हम अमेरिका से सारे ताल्लुकात खत्म कर रहे हैं. भारद्वाज ने कहा कि मोहन भागवत की मुफ्त की बयानबाजी का कोई फायदा नहीं है.

पीआईएम/एएस