नोएडा, 12 सितंबर . Haryana के पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोएडा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-37 की लाल मार्केट स्थित एक क्लिनिक पर छापा मारा. यह कार्रवाई Friday को Haryana पुलिस और नोएडा पुलिस की मौजूदगी में की गई. टीम ने मौके से अवैध भ्रूण लिंग जांच के धंधे का पर्दाफाश करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया.
जानकारी के मुताबिक, पानीपत से आई चार डॉक्टरों की विशेष टीम ने एक दलाल के जरिये इस पूरे रैकेट तक पहुंच बनाई. टीम को सूचना मिली थी कि “भारत स्कैनिंग सेंटर” के नाम से चल रहा यह क्लिनिक अवैध रूप से भ्रूण लिंग की जांच कर रहा है.
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि भ्रूण लिंग की पहचान के लिए मरीजों से मोटी रकम वसूली जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुलासा किया कि भ्रूण लिंग की जांच कराने के नाम पर 25 हजार रुपये की रकम ली जाती थी. मौके पर दलाल के जरिये फर्जी मरीज को भेजा गया, जिसके बाद पूरी टीम ने जाल बिछाकर डॉक्टर और वहां मौजूद स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान एक महिला डॉक्टर समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.
टीम के साथ मौजूद डॉ. ललित कुंडू, पीएनडीटी नोडल अधिकारी, पानीपत, ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच कानूनन प्रतिबंधित है और इस अवैध धंधे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और आसपास के राज्यों से मरीजों को यहां लाकर जांच की जाती थी.
गौरतलब है कि प्री-कंसेप्शन और प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक्स एक्ट के तहत भ्रूण लिंग की जांच पूरी तरह गैरकानूनी है. इस कानून का उल्लंघन करने पर कठोर दंड और सजा का प्रावधान है. फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच करेगी. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.
–
पीकेटी/एएस