
Dubai , 12 सितंबर . एशिया कप 2025 में Pakistan क्रिकेट टीम अपने सफर का आगाज कर रही है. Dubai अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में Pakistan का सामना ओमान से है. Pakistan के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. टूर्नामेंट का यह चौथा लीग मैच है.
Pakistan के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी लग रही है और हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं. हम पिछले 2-3 महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम एकजुट हो रही है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं. हमारे पास तीन अच्छे स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए हम उम्मीद से ज्यादा स्कोर करना चाहते हैं.”
अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ हुई टी20 सीरीज जीतने के बाद Pakistan के हौसले बुलंद हैं.
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. एशिया की बड़ी टीमों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलना हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. छह महीने चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने और मौके का फायदा उठाने के लिए बेताब थे. हमारी टीम स्पिन प्रधान है.”
Pakistan और ओमान दोनों के लिए एशिया कप 2025 का यह पहला मुकाबला है. ओमान पहली बार एशिया कप में पहुंची है. वहीं, Pakistan और ओमान के बीच पहली बार टी20 मैच खेला जाएगा.
एशिया कप में आठ टीमें भाग ले रही हैं. Pakistan और ओमान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. इस ग्रुप में चौथी टीम यूएई की है. ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग की टीम को रखा गया है.
Pakistan प्लेइंग इलेवन- सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
ओमान प्लेइंग इलेवन- जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, जिक्रिया इस्लाम, सुफियान महमूद, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव
–
पीएके/एएस
