Patna, 12 सितंबर . राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में क्राइम ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बिहार की सड़कों को लाल रंग से रंग दिया गया है.
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, “बिहार सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. सड़कें खून से लाल हो गई हैं और सरकार कोमा में है. मुझे जानकारी मिली है कि खरौली विधायक के ड्राइवर की हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से हत्याएं की जा रही हैं.
उन्होंने कहा, “यह कितनी घिनौनी मानसिकता है. एक हत्या हुई है और उपChief Minister ऐसा बयान दे रहे हैं, यह शर्मनाक है. जरा सोचिए, सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में कैसे आ गई है? वे यह कहकर हत्या को जायज ठहरा रहे हैं कि हमें चुप रहना चाहिए, क्योंकि इससे हमें फायदा है.”
तेजस्वी ने कहा कि इस तरह का बयान शर्मनाक करने वाला है, ऐसे लोग उपChief Minister बन गए हैं जो लायक भी नहीं. जो भी अपराधी है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों को जल्दी न्याय मिलना चाहिए.
राजद नेता ने कांग्रेस द्वारा Prime Minister मोदी की दिवंगत मां प एआई-जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इनके पास कहने को कुछ नहीं है, मैंने वीडियो नहीं देखा है.
भाजपा केवल वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है. Narendra Modi के शब्द सबने सुने हैं. भाजपा ने अपमानित किया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को डीएनए की गाली दी गई थी.
बिहार यात्रा पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 16 सितंबर से फिर से यात्रा पर निकल रहे हैं. हम लोग जिस भी जिले में नहीं जा पाए थे, उन जिलों का दौरा कर वहां के लोगों से मुलाकात कर उनकी परेशानी जानेंगे.
Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव है इसलिए आ रहे हैं, चुनाव तक जुमला करेंगे और चुनाव के बाद भूल जाएंगे. यही काम उन लोगों का है.
–
एसएके/वीसी