पीएम मोदी का पांच राज्यों का दौरा : मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में हजारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

New Delhi, 12 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi 13 से 15 सितंबर तक पूर्वोत्तर और पूर्वी India के पांच राज्यों- मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 90,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनमें बुनियादी ढांचा, रेल, सड़क, ऊर्जा और औद्योगिक विकास से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.

Prime Minister Narendra Modi 13 सितंबर को मिजोरम का दौरा करेंगे, जहां वे 9,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे प्रमुख 8,070 करोड़ रुपए की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन है, जो मिजोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार देश के रेल नेटवर्क से जोड़ेगी.

इस परियोजना में 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल बनाए गए हैं. इसके अलावा, वे तीन नई Express Trainों-सैरांग (आइजोल)-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

Prime Minister आइजोल बाईपास रोड, थेनजोल-सियालसुक रोड और खानकावन-रोंगुरा रोड सहित कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. वे खेलो इंडिया बहुउद्देशीय इनडोर हॉल का शिलान्यास और मुआलखांग में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा और रोजगार के अवसर बढ़ाना है.

Prime Minister 13 सितंबर को ही मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना और 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं.

इसके बाद वे इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें नागरिक सचिवालय, आईटी एसईजेड भवन और महिलाओं के लिए इमा मार्केट शामिल हैं.

वहीं 13 और 14 सितंबर को Prime Minister मोदी असम में रहेंगे. 13 सितंबर को वे India रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे और 14 सितंबर को वे 18,530 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

दरांग में, वे दरांग मेडिकल कॉलेज और गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखेंगे. गोलाघाट में, वे असम बायोएथेनॉल संयंत्र और पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र का शिलान्यास करेंगे, जो क्षेत्र के पेट्रोकेमिकल और ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

इसके बाद Prime Minister 15 सितंबर को कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे, जिसका विषय ‘सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन’ है. यह सम्मेलन India की सैन्य तैयारियों और रक्षा रणनीति पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है.

वहीं, 15 सितंबर को ही Prime Minister बिहार के पूर्णिया का दौरा करेंगे. वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य देश के 90 प्रतिशत मखाना उत्पादन वाले बिहार के किसानों को लाभ पहुंचाना है.

इसके बाद Prime Minister पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे और 36,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

जहां रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए वे बिक्रमशिला-कटरिया नई रेल लाइन और अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का उद्घाटन/शिलान्यास करेंगे. वे जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे India एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

इन परियोजनाओं में ‘सेक्स सॉर्टेड सीमेन’ सुविधा का उद्घाटन भी शामिल है, जो डेयरी क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी. इसके अतिरिक्त, वे Prime Minister आवास योजना के लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे और डीएवाई-एनआरएलएम के तहत क्लस्टर स्तरीय संघों को सामुदायिक निवेश कोष वितरित करेंगे.

एसएके/जीकेटी