लखनऊ पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र बनी ‘पॉकेट गीता’ और ‘पीएम मोदी कटआउट बुक’

Lucknow, 12 सितंबर . Lucknow के हज़रतगंज स्थित बलरामपुर गार्डन में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में इस साल गुजरात के Ahmedabad से आए प्रकाशक अपूर्व शाह की दो अनोखी किताबें लोगों का ध्यान खींच रही हैं. इनमें एक है दुनिया की सबसे छोटी ‘श्रीमद्भगवद् गीता’ और दूसरी Prime Minister Narendra Modi के जीवन पर आधारित एक खास ‘कटआउट बुक’ है.

नवरंग प्रिंटर्स के मालिक अपूर्व शाह ने इस मेले में 400 पन्नों की एक बेहद छोटी गीता पेश की है, जिसका वजन मात्र 80 ग्राम है और कीमत 80 रुपए है. इसकी ऊंचाई 1 इंच और लंबाई 1.5 इंच है, जिससे इसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है.

उन्होंने से बात करते हुए बताया कि यह गीता हिंदी अनुवाद के साथ है और इसमें सभी 18 अध्याय शामिल हैं. इस मेले में लाई गई 100 प्रतियों में से अब तक 91 बिक चुकी हैं, और युवा इसे विशेष रूप से पसंद कर रहे हैं.

इसके अलावा, अपूर्व शाह ने Prime Minister Narendra Modi के जीवन और उनकी दिनचर्या पर आधारित एक विशेष कटआउट बुक भी प्रकाशित की है. इसकी कीमत 250 रुपए और वजन 180 ग्राम है, जबकि लंबाई 11 इंच है. यह पुस्तक भी मेले में काफी लोकप्रिय हो रही है.

Lucknow के एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी दिनेश गुप्ता ने से बात करते हुए कहा, “यह प्रेरणा देती है और हर किसी को इसे अपने पास रखनी चाहिए. मैंने किसी को गिफ्ट करने के लिए इसको खरीदा है. मैंने पहले से ही इस तरह की बुक खरीद रखी है. सभी को अपने पास इसे रखना चाहिए.”

वहीं बच्चों के लिए वॉशेबल नोटबुक आकर्षण का केंद्र बना है. इतना ही नहीं, Prime Minister के अलावा डॉ. आंबेडकर और योगी आदित्यनाथ के कटआउट के नोटबुक की भी अच्छी खासी मांग देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ उर्दू शायरी और साहित्य को पसंद करने वालों के लिए उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से भी स्टॉल लगाया गया है.

राष्ट्रीय पुस्तक मेले में दिल्ली की एक कंपनी ने बच्चों को ध्यान में रखकर कुछ विशेष गैजेट्स प्रदर्शित किए हैं. बच्चों के लिए वॉशेबल नोटबुक और वॉशेबल वर्कबुक सबसे अधिक पसंद की जा रही हैं.

एसएके/जीकेटी