अयोध्या, 12 सितंबर . मॉरीशस के Prime Minister डॉ. नवीन चंद्र रामगुलाम Friday को अयोध्या पहुंचे. वह अयोध्या एयरपोर्ट से रामलला के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी और दर्शन-पूजन किए. इस दौरान Chief Minister योगी आदित्यनाथ उनके साथ मौजूद रहे.
भूटान के Prime Minister के बाद डॉ. गुलाम दूसरे विदेशी पीएम हैं, जिन्होंने अयोध्या आकर रामलला का दर्शन पूजन किया है. अभी हाल में भूटान के Prime Minister दासो शेरिंग तोबगे के परिवार के साथ राम मंदिर पहुंचे थे.
भूटान के पीएम ऐसे पहले Prime Minister हैं, जिन्होंने रामलला का दर्शन पूजन किया है. वहीं, Friday को नवीन चंद्र दूसरे विदेशी पीएम बने, जिन्होंने अयोध्या आकर रामलला की पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने रामलला पूजन के बाद मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया.
राम जन्मभूमि परिसर स्थित जटायु व अंगद टीले पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया. रामजन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी. Prime Minister नवीन चंद्र करीब 45 मिनट तक राम मंदिर में रहे. इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. अयोध्या एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उन्हें विदा किया.
Prime Minister की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक विशेष इंतजाम किए गए थे और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं.
इसके बाद सीएम योगी वापस अयोध्या धाम लौट आए, जहां वे हरि गोपाल धाम में जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने मॉरीशस पीएम के साथ social media प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”मायातीतं माधवमाद्यं जगदादिं मानातीतं मोहविनाशं मुनिवन्द्यम्. योगिध्येयं योगविधानं परिपूर्णं वन्दे रामं रञ्जितलोकं रमणीयम्॥ सप्तपुरियों में श्रेष्ठ धर्म धरा श्री अयोध्या धाम में आज मॉरीशस के माननीय Prime Minister डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में कृपानिधान प्रभु श्री रामलला के दर्शन-पूजन किए.”
इससे पहले मॉरीशस के Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में अपनी पत्नी संग बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए. बाबा के दर्शन कर वे काफी खुश नजर आए. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे.
—
विकेटी/एसके