
New Delhi, 12 सितंबर . India के 15वें उपPresident बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन को देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. एक समर्पित लोक सेवक के रूप में, उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित कर दिया. मैं उन्हें जनता की सेवा के लिए समर्पित एक सफल उपPresident कार्यकाल की शुभकामनाएं देता हूं.”
अपनी पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन को India के उपPresident पद की शपथ लेने पर बधाई. आपका ज्ञान और अनुभव हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करेगा, ताकि लोगों की बेहतर सेवा की जा सके.”
Union Minister और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “India के 15वें उपPresident के रूप में शपथ लेने पर सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई. आपका समृद्ध प्रशासनिक अनुभव और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता निश्चित रूप से राष्ट्र का अनेक प्रकार से मार्गदर्शन करेगी. मुझे विश्वास है कि राज्यसभा के सभापति के रूप में आपकी भूमिका हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को और सुदृढ़ करेगी व India की प्रगति में सकारात्मक योगदान देगी. आपके आगामी सफल और प्रेरणादायक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”
केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, “सीपी राधाकृष्णन को India के 15वें उपPresident पद पर शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. उनका अनुभव और लोक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता राष्ट्र को बहुत लाभ पहुंचाएगी. उनके नए संवैधानिक भूमिका में सफलता की कामना करता हूं.”
Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सीपी राधाकृष्णन जी को India के 15वें उपPresident पद पर शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और संसदीय परंपराओं को सशक्त बनाने के लिए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं.”
इस मौके पर Maharashtra के उपChief Minister और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एनडीए और पूरे देश के लिए खुशी और गौरव का दिन है. मुझे उपPresident के रूप में सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो पहले Maharashtra के Governor रह चुके हैं. मैं उन्हें हार्दिक बधाई और धन्यवाद देता हूं.
एकनाथ शिंदे ने कहा, “जब वे Maharashtra आए थे, तो हमने उनसे कहा था कि आप जैसे व्यक्ति का Maharashtra का Governor बनना राज्य के लिए सौभाग्य की बात है. अब, Governor के रूप में कार्य करते हुए वे उपPresident के पद पर आसीन हुए हैं.”
–
डीसीएच/
