नए बैक्टीरिया, वायरस और रोगजनकों का पता लगाने पर हुई चर्चा : अनुप्रिया पटेल

New Delhi, 11 सितंबर . दिल्‍ली में राष्ट्रीय वायरल अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला (वीआरडीएल) कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. यह दो दिवसीय कार्यक्रम है. इसका उद्देश्‍य नए बैक्टीरिया, वायरस और रोगजनकों का पता लगाने और निदान में India की प्रगति पर चर्चा करना है.

Union Minister अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि Thursday को हमने देश भर के सभी 164 वीआरडीएल के प्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय वायरल अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला (वीआरडीएल) कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इसका फोकस नए बैक्टीरिया, वायरस और रोगजनकों का पता लगाने और निदान में India की प्रगति पर चर्चा की जा रही है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इसके साथ ही कैसे हमारे देश की जो फ़्यूचर हेल्थ सिक्योरिटी है, उसको मजबूत कर रहे हैं. इन सारे विषयों पर इस कॉन्क्लेव में चर्चा होगी. यह कार्यक्रम दो दिवसीय है. इस दौरान हमने एक नया पोर्टल भी लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से ट्रांसपेरेंसी आएगी और ये पोर्टल इंडस्ट्री फ्रेंडली है. क्योंकि जो भी हमारे नए आवेदक है, जो मैन्यूफैक्चरर हैं, जो नया डायग्नोस्टिक किट्स बना रहे हैं, वो आसानी से इस पोर्टल पर अपना एप्लिकेशन भेज सकते हैं और उसके प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यों द्वारा की जा रही निवारक गतिविधियों को गति देने के उद्देश्य से डेंगू और मलेरिया की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि India Government की तरफ से राज्‍यों को समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है. यह पब्लिक हेल्थ राज्य Governmentों का विषय है. इसलिए एडवाइजरी जारी की जाती है. मौसम जनित बीमारियां जैसे डेंगू और मलेरिया का प्रकोप हम देखते हैं. इस एडवाइजरी के माध्‍यम से राज्‍य Governmentों को जो सावधानी और एहतियात बरतनी चाहिए, उसको लेकर समय-समय पर चेताया जाता है. राज्‍य Governmentें इस पर कड़ाई से काम भी कर रही हैं, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को इन बीमारियों से सुरक्षा प्रदान कर सकें.

एएसएच/जीकेटी