New Delhi, 11 सितंबर . कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और हम उनके सिपाही हैं. जब तक हमारी रगों में खून बहेगा, हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे.
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनावों में कथित ‘वोट चोरी’ के समर्थन में पेश किए गए दस्तावेजों पर विवाद हो रहा है. भाजपा ने दावा किया है कि ये दस्तावेज म्यांमार में तैयार किए गए थे.
से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि हम संविधान के रक्षक हैं. हम अपने नेता के सिपाही हैं. राहुल गांधी ने हमेशा संविधान की रक्षा की बात की है. हम उनके साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. इस विचारधारा के लिए, संविधान की रक्षा के लिए, राष्ट्र और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे, लड़ते रहेंगे और कभी पीछे नहीं हटेंगे. चाहे परिणाम कुछ भी हो, सत्ता पक्ष भले ही हम पर कितने भी आरोप लगाए, हम पीछे नहीं हटेंगे.’
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह सरकार और क्रिकेट बोर्ड का फैसला है, जिस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. खेल हमें एकता का संदेश देता है, जहां सभी जाति और संप्रदाय के लोग एक साथ खेलते हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे देश में निर्दोष लोगों की हत्या की, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. पाकिस्तान पर लगा यह कलंक कभी नहीं भुलाया जा सकता. हम इसे बार-बार दोहराएंगे.
उन्होंने पीएम मोदी की ओर से संघ की तारीफ किए जाने पर कहा कि दरभंगा में पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद बिहार बंद का आह्वान किया गया. इस बंद में संघ के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. लेकिन, हमने कभी नहीं देखा कि आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने दलितों या पिछड़े वर्गों की आवाज उठाई हो. इसके लिए एक भी उदाहरण हमारे सामने नहीं है. देश की भलाई इसी में है कि हम धर्म और जाति से ऊपर उठें.
–
डीकेएम/डीएससी