बिहार में उप शिक्षा निदेशक के ठिकानों पर रेड, 3.75 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति का आरोप

Patna, 11 सितंबर . बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय उप-शिक्षा निदेशक बीरेंद्र नारायण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उन पर 3.75 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

निगरानी विभाग ने बीरेंद्र नारायण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) और भारतीय न्याय संहिता, 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पूरे सेवाकाल में अपनी वैध आय से कहीं अधिक संपत्ति बनाई है. जांच में पता चला है कि उनकी अवैध संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 3.75 करोड़ रुपए है.

कार्रवाई की जानकारी देते हुए विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दाराद ने बताया कि छापेमारी चल रही है और अवैध संपत्ति से संबंधित कागजात व अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही है. जांच में कई खुलासे होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि Patna से सर्च वारंट मिलने के बाद एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की गई. इनमें मुजफ्फरपुर स्थित क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक बीरेंद्र नारायण का कार्यालय और आवास, Patna के जगनपुरा में उनका आवास और पूर्णिया जिले के रामबाग स्थित पैतृक आवास शामिल है.

पंकज कुमार दाराद ने बताया कि यह कार्रवाई बिहार सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का हिस्सा मानी जा रही है. इनके बारे में हम लोगों को कई जानकारी मिलने के बाद टीम का गठन कर अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट की अनुमति मिलने पर छापेमारी हो रही है.

उन्होंने बताया कि दो माह पहले ही मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग में बीरेंद्र नारायण की तैनाती हुई थी. इसमें कौन-कौन शामिल है और किस-किस माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित की गई है, इसकी भी जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सार्थक/वीसी