![]()
New Delhi, 11 सितंबर . पूर्णिया से Lok Sabha सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की राजधानी Patna में हुई राजद नेता की हत्या को लेकर नीतीश Government से सवाल किया. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी माहौल है, लेकिन राज्य भगवान भरोसे चल रहा है.
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने से बातचीत में बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर Government से सवाल किया. उन्होंने कहा, “सीवान में लाली यादव की हत्या कर दी गई. एक विकलांग व्यक्ति मुन्ना (जिनके दोनों पैर काम नहीं करते थे और उनकी पत्नी भी विकलांग थीं) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह दुकान चलाकर गुजारा करते थे और उन्हें पांच गोलियां मारी गईं. मैं पूछता हूं कि बिहार में कोई कानून-व्यवस्था बची है? सभी लोग चुनावी मोड में आ गए हैं, पूरे बिहार में चुनावी माहौल है और राज्य भगवान भरोसे चल रहा है.”
उन्होंने कहा, “इन घटनाओं के बाद बिहार में चुनाव के निष्पक्ष होने की संभावना नहीं है. मुझे लगता है कि बिहार में Political हत्याएं बढ़ जाएंगी और कौन किसे गोली मरवा देगा या खुद गोली चलवाएगा, ऐसा कुछ बोल नहीं सकते हैं. नेताओं की स्थिति बहुत खराब है और सिस्टम धाराशायी हो गया है. बिहार में आम आदमी सुरक्षित नहीं है.”
बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे और Chief Minister के चेहरे पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, “किसी को भी यह कहने का अधिकार है कि Chief Minister या उपChief Minister कौन होगा. लेकिन, आज मुद्दा नेतृत्व का नहीं है. असली मुद्दा एनडीए गठबंधन को हराना, India की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना और बिहार की Political राह को सही दिशा में ले जाना है.”
India के पड़ोसी देशों के संबंध पर पप्पू यादव ने कहा, “पिछले 11 वर्षों में India की विदेश नीति कमजोर हुई है. हमारा पुराना मित्र रूस भी अब पहले जैसा साथ नहीं दे रहा. पहलगाम के बाद रूस ने हमारा खुलकर समर्थन नहीं किया, केवल इजरायल ही हमारे साथ मजबूती से खड़ा रहा. हमारे पड़ोसी देशों से भी रिश्ते बिगड़ते जा रहे हैं. चीन और Pakistan के साथ तनाव बना हुआ है, जबकि चीन ने नेपाल के साथ अपने संबंध मजबूत किए हैं. चीन नेपाल पर लगातार नजर रखे हुए है. इसके अलावा, पिछले 11 सालों में हम आंतरिक समस्याओं को सुलझाने में भी विफल रहे हैं, जिससे देश भीतरी कलह से जूझ रहा है.”
–
एफएम/