
New Delhi, 11 सितंबर . सेंट्रल जिले के आनंद पर्वत थाना Police ने एक विशेष अभियान चलाकर हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को Rajasthan से गिरफ्तार कर लिया. दिसंबर 2024 से फरार चल रहे आरोपी हिमांशु नायक (20) को अजमेर के जादूगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया.
दरअसल, 17 दिसंबर 2024 को आनंद पर्वत थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गली नंबर 17–18 में एक छात्र पर जानलेवा हमला किया गया था. पीड़ित अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. उसी समय आरोपी हिमांशु उर्फ रावण, जो नशे की हालत में था, वहां पहुंचा और झगड़ा करने लगा. थोड़ी देर बाद उसके साथी रोशन और हिमांशु नायक भी आ गए. गाली-गलौज और धमकी देने के बाद आरोपी वहां से चले गए, लेकिन थोड़ी देर में वे दीपक के साथ दोबारा लौटे.
इस दौरान हिमांशु उर्फ रावण के उकसाने पर आरोपी दीपक ने चाकू से पीड़ित की पीठ पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पीड़ित को पहले आचार्य भिक्षु अस्पताल और बाद में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. पीड़ित के बयान पर थाना आनंद पर्वत में First Information Report संख्या 561/2024 दर्ज की गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी/सेंट्रल जिले के निर्देश पर आनंद पर्वत थाने की एक विशेष टीम बनाई गई. एसीपी पटेल नगर सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में एसएचओ आनंद पर्वत इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में एसआई विनोद, एचसी सुरेश, constable शखबीर और constable सचिन की टीम गठित की गई.
टीम ने लगातार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई. social media गतिविधियों की निगरानी, अपराधियों के रिकॉर्ड का विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर Police को सफलता मिली. 9 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर टीम अजमेर पहुंची और रणनीतिक तरीके से जाल बिछाकर हिमांशु नायक को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु नायक 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका है और ऑनलाइन फूड डिलीवरी रेस्टोरेंट में काम करता था. पूछताछ में उसने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदलता रहा. इस मामले में प्रयुक्त हथियार (चाकू) पहले ही बरामद किया जा चुका है.
Police के अनुसार मामले में शामिल शेष आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
–
पीएसके
