Patna, 11 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. बिहार में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने भी चुनाव को देखते हुए मोर्चा संभाल लिया है. केंद्रीय मंत्रियों के बिहार में लगातार दौरे हो रहे हैं. Prime Minister Narendra Modi भी लगातार बिहार पहुंच रहे हैं.
इसी बीच Thursday को Union Minister सीआर पाटिल भी बिहार की राजधानी Patna पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने बिहार के विकास की चर्चा की और प्रदेश में किए जा रहे विकास की योजनाओं की सराहना की.
उन्होंने पहले के बिहार और आज के एनडीए शासित बिहार के बीच काफी अंतर बताया. उन्होंने कहा कि बिहार विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Patna में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “वर्ष 2015 में जब मैं यहां काम कर रहा था, और आज मैं जब बिहार को देख रहा हूं, तो मुझे लगता है कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज भी हम विकास के कार्यों के लिए ही यहां पहुंचे हैं.”
उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार आगे बढ़ रहा है, उससे विश्वास है कि आने वाले दिनों में बिहार के जो युवा काम के लिए अलग-अलग प्रदेशों में जाते हैं, उन्हें वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को अपने प्रदेश में ही काम मिलेगा.
उन्होंने यहां पानी की उपलब्धता पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि यहां पानी की उपलब्धता है, तो कृषि, उद्योग में भी काम करने का बहुत बड़ा मौका मिलेगा. Prime Minister मोदी ने बजट में कई विकास कार्यों के लिए बहुत बड़ी राशि बिहार को दी है, जिससे विकास की ओर बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है.
–
एमएनपी/एबीएम