वाराणसी, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के वाराणसी आगमन को लेकर सुरक्षा के अभूतपूर्व और चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर में 15 आईपीएस अधिकारी, 50 गैजेटेड अफसर और करीब 5 हजार Policeकर्मियों को तैनात किया गया है.
शहर के कई हिस्सों में बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है ताकि Prime Minister के काफिले की आवाजाही बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके.
इसके अलावा, शहर का माहौल उत्सव जैसा हो गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. Prime Minister मोदी के बड़े-बड़े कट-आउट्स और पोस्टरों से पूरा बनारस पटा हुआ है.
Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा के व्यापक इंतजामों की जानकारी दी. उन्होंने को बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर 15 आईपीएस, 50 गैजेटेड अफसर और 5,000 Policeकर्मी तैनात किए गए हैं. कई जगहों पर बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन लागू है, ताकि आम जनता को असुविधा न हो.
उन्होंने आगे बताया कि एम्बुलेंस को प्राथमिकता दी जाएगी. cctv और ड्रोन से सभी रूटों की निगरानी हो रही है.
वहीं, योगी Government में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने कहा कि Prime Minister मोदी का दौरा हमेशा ऐतिहासिक होता है. आज का दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि India और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों के बीच काशी में द्विपक्षीय वार्ता होगी. यह काशी के लिए गर्व की बात है कि इस वार्ता के लिए हमारे शहर को चुना गया है. शहर के सारे चौराहे दुल्हन की तरह सजाए गए हैं और काशीवासी अपने प्रिय नेता के स्वागत को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
जानकारी के मुताबिक, दोनों देश के प्रधानमंत्रियों के बीच ताज होटल में द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी. वार्ता के बाद पीएम मोदी अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्थानीय लोगों से मुलाकात और विकास परियोजनाओं का जिक्र हो सकता है. इसके बाद, दोपहर 3 बजे पीएम मोदी Police लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.
–
पीएसके