प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर के नेताओं ने आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

New Delhi, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने आचार्य विनोबा भावे की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने India के आध्यात्मिक, सामाजिक और Political परिदृश्य में उनके महान योगदान को याद किया.

social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी किए गए एक संदेश में Prime Minister मोदी ने कहा, “आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्हें India के सबसे सम्मानित आध्यात्मिक नेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और समाज सुधारकों में से एक के रूप में याद किया जाता है. उनका जीवन गांधीवादी आदर्शों को लोकप्रिय बनाने और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित था. उनके विचार हमें एक विकसित India के निर्माण के लिए बहुत प्रेरित करते हैं.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, “India के महान विचारक और समाज सुधारक आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन. उन्होंने भूदान आंदोलन के माध्यम से सामाजिक न्याय और समानता का मार्ग प्रशस्त किया. करुणा, अहिंसा और निस्वार्थ सेवा पर आधारित उनके आदर्श सदैव राष्ट्र निर्माण में प्रेरणा देते रहेंगे.”

केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी आचार्य विनोबा भावे को याद किया है. उन्होंने लिखा, “आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. एक सच्चे संत, गांधीजी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी और भूदान आंदोलन की प्रेरक शक्ति, उन्होंने अपना जीवन करुणा और निस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उनके आदर्श एक समावेशी और आत्मनिर्भर India के हमारे संकल्प को प्रेरित करते रहते हैं.

Union Minister प्रल्हाद जोशी ने लिखा, “दूरदर्शी विचारक, आध्यात्मिक गुरु और समाज सुधारक आचार्य विनोबा भावे को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित उनका जीवन हम सभी को प्रेरित करता रहेगा.”

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका सादगी व शुचितापूर्ण जीवन जन-जन के लिए पाथेय है. अपनी पोस्ट में Chief Minister ने कहा, “भूदान आंदोलन के प्रणेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ‘India रत्न’ आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया, उनका सादगी व शुचितापूर्ण जीवन जन-जन के लिए पाथेय है.”

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने भी आचार्य विनोबा भावे को नमन किया है. उन्होंने लिखा, “विनोबा भावे का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा को समर्पित रहा. भूदान और सर्वोदय आंदोलन के माध्यम से उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता का मार्ग प्रशस्त किया व गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग के जीवन में आशा और परिवर्तन का संचार किया. विनोबा भावे के आदर्श, त्याग और विचारधारा हमें सदा एक समतामूलक, न्यायपूर्ण और मानवीय समाज के निर्माण की प्रेरणा देते रहेंगे.”

डीसीएच/