मैं एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूं, सेवानिवृत्त अधिकारी ने देशवासियों भारतीय टीम का मैच न देखने की अपील की

श्रीनगर, 10 सितंबर . भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त एक वरिष्ठ अधिकारी ने देशवासियों से भारतीय क्रिकेट टीम का मैच न देखने की अपील की है. अधिकारी कश्मीर में सेवा दे चुके हैं.

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इसमें Pakistan का हाथ था. इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम Pakistan के साथ एशिया कप के दौरान खेलेगी. इसी वजह से अधिकारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों के बहिष्कार की अपील की है.

श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कोर के जीओसी के रूप में कार्य कर चुके लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने एक्स पर लिखा, “यदि आप बीसीसीआई टीम के मैच देख रहे हैं, कृपया पहलगाम में निर्मम हत्या किए गए उन निर्दोष भारतीयों और उन सैनिकों के बारे में सोचें, जिन्होंने Pakistanी आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी ताकि आप शांति से रह सकें और अपने घरों में ये मैच देख सकें. कृपया एक विचार. मैं एशिया कप का बहिष्कार कर रहा हूं. क्या आप भी ऐसा कर रहे हैं? जय हिंद.”

22 अप्रैल को, Pakistan समर्थित आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी. मारे गए नागरिकों में 25 पर्यटक और एक स्थानीय शामिल है.

पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित था. Prime Minister Narendra Modi ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी.

भारतीय सशस्त्र बलों ने लाहौर के पास मुरीदके और बहावलपुर और पीओके स्थित आतंकी ढांचों पर हमले किए.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए इन हमलों में 12 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए थे.

India और Pakistan के बीच 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. दोनों टीमें अब आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के सामने होती हैं.

एशिया कप 2025 में India और Pakistan का मैच 14 सितंबर को होने वाला है.

पीएके/