![]()
New Delhi, 10 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने हाल ही में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की India विरोधी टैरिफ नीतियों पर तीखा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपनी नीतियों के जरिए India को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन Prime Minister Narendra Modi ने बड़े संयम और सूझबूझ से इसका जवाब दिया.
चंदोलिया ने कहा कि ट्रंप ने India पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाकर आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश की, खासकर रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर. लेकिन पीएम मोदी ने अपनी कूटनीति और धैर्य से न केवल India के हितों की रक्षा की, बल्कि वैश्विक मंच पर देश की स्थिति को और मजबूत किया. जब अमेरिकी Supreme court ने ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर सवाल उठाए, तब ट्रंप को India की ओर दोबारा ध्यान देना पड़ा. पीएम मोदी की रणनीति ने न केवल भारत-अमेरिका संबंधों को स्थिर रखा, बल्कि वैश्विक कूटनीति में India को एक जिम्मेदार और शक्तिशाली देश के रूप में स्थापित किया. पीएम मोदी ने साबित कर दिया कि India किसी दबाव में झुकने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने India को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन Prime Minister Narendra Modi ने बिना कोई बयान या ट्वीट किए, बड़े संयम से जवाब दिया और देश का नेतृत्व कर रहे हैं. आखिरकार, ट्रंप को India की ओर रुख करना पड़ा, खासकर जब अमेरिकी Supreme court ने उनकी टैरिफ नीतियों पर सवाल उठाए.
BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने उपPresident चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि विपक्ष यह कह रहा था कि अंतरात्मा की आवाज पर वोट दीजिए. अंतरात्मा की आवाज में एनडीए को ज्यादा वोट दे दिया और पासा पलट गया. कितने इनवैलिड वोट हुए यह देखने की बात है. इनवैलिड करने वाले भी अपोजिशन पार्टी के लोग होंगे जो बी सुदर्शन रेड्डी को वोट नहीं देना चाहते होंगे, यह बाद में पता चलेगा.
उन्होंने नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर कहा कि लोकतंत्र के अंदर इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है. अगर कुछ लोगों को दिक्कत है तो वह बात करें, हिंसा करना गलत है. नेपाल के लोगों को जितना नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई इतनी आसानी से नहीं हो पाएगी.
–
एएसएच/डीकेपी