कुछ दिनों में राहुल गांधी कहेंगे हारने वाला सरकार में बैठेगा: गिरिराज सिंह

Patna, 10 सितंबर . उपPresident चुनाव में एनडीए गठबंधन के सीपी राधाकृष्णन की जीत के बाद से लगातार विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगा रहा है. इसपर Union Minister गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब बैलेट से होता है तब भी वोट चोरी, जब ईवीएम से होता है तब भी वोट चोरी. उन्होंने कहा कि मतदान से पहले राहुल गांधी ने अनाउंस किया कि हमारा 318 वोट सुनिश्चित है, तो उनका वोट गया कहां?

Union Minister गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने वोट को भी नहीं संभाल पाई. ईवीएम में हार जाए तो चोरी, अब तो दो चुनाव हुए. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल कह रहे थे कि हम कांस्टीट्यूशन क्लब में बैलेट से जीते हैं. हम दोनों एक ही पार्टी के थे, तो वह कहां से आ गए? अभी उपPresident का चुनाव हुआ, वह भी बैलेट से हुआ, इसमें भी हार गए.

मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी चुनाव हो, हारने के बाद विपक्ष वोट चोरी का आरोप लगाने लगता है, और अब कुछ दिन के बाद राहुल गांधी कहेंगे कि हारने वाला Government में बैठेगा. यही उनके लिए फिक्स्ड स्लोगन होगा.

वहीं तेजस्वी यादव ने माई बहिन योजना के फार्म भरवाने गए उनके कार्यकर्ताओं को धमकाए जाने का आरोप लगाया है, जिसपर गिरिराज सिंह ने कहा कि माई बहन योजना बिहार की जनता के साथ फ्रॉड है. गिरिराज सिंह ने सवाल किया कि क्या माई बहिन योजना India Government की योजना है या राज्य Government की योजना है? अगर राज्य Government या केंद्र Government की योजना नहीं है तो फिर यह योजना है किसकी? गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता को ठगने के लिए राजद के नेताओं पर फ्रॉड का केस होना चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अराजकता वाले लोग हैं और अराजकता की ही बात करेंगे.

प्रतीक्षा/डीएससी